28 जनवरी 2015 को स्टीव ईस्टरब्रुक मैक्डॉनल्स कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ) नियुक्त किए गए. उनका कार्यकाल 1 मार्च 2015 से शुरु होगा.
कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉन थॉम्पसन द्वारा कंपनी की 25 वर्षों तक सेवा करने के बाद 1 मार्च 2015 को सेवानिवृत्ति लेने का फैसले किया गया. स्टीव ईस्टरब्रुक उनकी जगह लेंगे. 1955 में स्थापित होने के बाद कंपनी के प्रमुख बनने वाले थॉम्पसन पहले अफ्रीकी– अमेरिकन थे.
ईस्टरब्रुक का चयन थॉम्पसन द्वारा खाली किए जाने वाले निदेशक मंडल के सदस्य की जगह लेने के लिए भी किया गया था. फिलहाल वे कंपनी के मुख्य ब्रांड अधिकारी हैं.
इस बीच, मैकडॉनल्ड्स ने थॉम्पसन के अचानक सेवानिवृत्ति लेने की वजह नहीं बताई है. हालांकि, प्रबंधन में बदलाव अमेरिकी बाजार में मैकडॉन्ल्ड्स के पिछले दो वर्षों में हुई सबसे खराब बिक्री के बाद किया गया है.
अन्य नियुक्तियां
- 1 मार्च 2015 से पीट बेंसन कंपनी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होंगे.वे मैक्डॉनल्ड्स के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं.
- 1 मार्च 2015 से कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट कंट्रोलर केविन ओजान वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी बेंसन की जगह लेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation