वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर के शुरूआती चरण में ही इस बीमारी का पता लगाने हेतु ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट (Oncotype DX test) विकसित किया है. वैज्ञानिकों के अनुसार ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट से स्तन कैंसर के आरंभिक चरण में कैंसर का पता चल जाएगा.
ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट में स्तन की रसोली के ऊतक (breast tumour tissue) का एक छोटा सा नमूना इस्तेमाल किया जाता है. इसमें स्तन कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन के एक समूह का अध्ययन किया जाता है. यह टेस्ट बिना किसी चीर-फाड़ (non-invasive) के किया जाता है. इस टेस्ट से संबंधित रिपोर्ट दिसंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में जारी की गई.
ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट (Oncotype DX test) न सिर्फ स्तन कैंसर के आरंभिक चरण में कैंसर का पता लगाने में सक्षम है बल्कि यह निर्धारित करने में भी मदद कर सकता है कि स्तन कैंसर के फिर से होने की कितनी आशंका है. इसकी मदद से यह निर्धारित किया जा सकता है कि क्या कैंसर के विकसित होने की आशंका है और किस तरह उसका उपचार किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation