स्पेन के राफेल नडाल विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप 2013 के पहले दौर में बाहर हो गए. 24 जून 2013 को खेले गए पुरूष एकल मैच में बेल्जियम के स्टीव डारसिस ने पांचवें नम्बर के खिलाड़ी राफेल नडाल को 7-6, 7-6, 6-4 से पराजित किया.
इसके साथ ही रोजर फेडरर, एंडी मरे, मारिया शरापोवा और विक्टोरिया अजारेंका दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.
इसके अलावा पुरूष युगल वर्ग में पहले दौर में भारत के दिविज शरण और पुरव राजा की जोड़ी अमेरिका के निकोलस मनरो और जर्मनी के सिमोन स्टेडलर की जोड़ी से 7-6, 6-2, 3-6, 4-6, 4-6 से पराजित हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation