अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 20 नवंबर 2015 को भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ स्वाति दांडेकर को राजदूत रैंक के साथ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया.
64 वर्षीय दांडेकर, रॉबर्ट एम ऑर के उत्तराधिकारी होंगे. रॉबर्ट एम ऑर 2010 से इस पद पर आसीन हैं. दांडेकर 12 अंतरराष्ट्रीय निदेशकों में से एक हैं, जिन्हें राजदूत का दर्जा हासिल होगा.
स्वाति दांडेकर के बारे में
• दांडेकर पहली भारतीय-अमेरिकी हैं, जिन्हें 2003 में आयोवा सभा के लिए निर्वाचित किया गया.
• संयुक्त राज्य अमेरिका में राज्य विधायिका सीट जीतने वाली, भारत में जन्मी वह पहली अमेरिकी नागरिक हैं,
• 2003-2009 और 2009 से 2011 में आयोवा उपयोगिताओं बोर्ड में नियुक्त होने तक उन्होंने आयोवा सभा और सीनेट को अपनी सेवाएँ दी.
• वह 2009-2011तक आयोवा सीनेट की सदस्य रही.
• उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय विज्ञान में स्नातक और बंबई विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया.
एशियाई विकास बैंक के बारे में
• अंतरराष्ट्रीय संगठन एशियाई विकास बैंक एशिया और प्रशांत क्षेत्र के देशों के लिए ऋण, अनुदान, नीति सहायता, तकनीकी सहायता और इक्विटी निवेश प्रदान करता है.
• इसका मुख्यालय मनीला में है, इसे 22 अगस्त 1966 को क्षेत्रीय विकास बैंक के रूप में , फिलीपींस में स्थापित किया गया था.
• एशियाई विकास बैंक में स्थापना के समय 31 सदस्य थे, अब 67 सदस्य हैं जिनमें एशिया और प्रशांत क्षेत्र से 48 और बाहर से 19 सदस्य हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation