स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो 26 फरवरी 2016 को दूसरे दौर के मतदान में जीतने के बाद फीफा के नये अध्यक्ष बन गए.
- कुल 207 वैध मतों में से इन्फैन्टिनो को 115 मत मिले.
- उन्होंने बहरीन के शेख सलमान को हराया.
- शेख सलमान को 88 वोट मिले. हालांकि चार माह से चल रहे अभियान में वह आगे चल रहे थे.
- जॉर्डन के प्रिंस अली को चार वोट मिले और फ्रांस के जेरोम शैम्पेन एक भी वोट हासिल नहीं कर सके.
- यूरोपीय गवर्निंग निकाय यूईएफए के 45 वर्षीय महासचिव इन्फैन्टिनों स्विस एल्प्स में वलाइस क्षेत्र से फीफा के दूसरे अध्यक्ष हैं. ब्रिज के समीपवर्ती विस्प में जन्मे 79 वर्षीय इन्फैन्टिनो ने ब्लाटर की जगह ली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation