स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन के मामले में भारत 3 स्थान नीचे खिसककर 61वें नंबर पर पहुंच गया. यह आंकड़े स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंकिंग प्राधिकरण ‘स्विस नेशनल बैंक’ (Swiss National Bank, SNB), की ओर से जून 2015 के चौथे सप्ताह में जारी किए गए.
आंकड़ों के अनुसार अब स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा कुल 16 खरब डॉलर विदेशी धन जमा है. इसमें से भारतीयों का हिस्सा 0.123 प्रतिशत है.
स्विट्जरलैंड के सभी 275 बैंकों में जमा कुल विदेशी धन का दो तिहाई हिस्सा वहां के दो बड़े बैंकों ‘यूबीएस’ और ‘क्रेडिट सुइस’ में जमा है.
वर्ष 2014 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का धन 10 प्रतिशत घटकर 12615 करोड़ रह गया.
वर्ष 2013 में स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन में 40 प्रतिशत वृद्धि के बाद यह भारतीय धन का दूसरा सबसे निचला स्तर है. ताजा आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जबकि स्विट्जरलैंड पर अपनी बैंकिंग गोपनीयता की दीवार तोड़ने के लिए लगातार दबाव बढ़ रहा है.
जांच से पता चलता है कि भारतीयों के जमा धन के मामले में बड़े खातों का हिस्सा 1.48 अरब स्विस फ्रैंक है, जो वर्ष 2013 में 1.36 अरब स्विस फ्रैंक था. वर्ष 2014 के अंत तक स्विट्जरलैंड में 275 बैंक थे.
अन्य विशेषताएं
• स्विस बैंकों में विदेशी धन जमा करने के मामले में ब्रिटेन प्रथम और अमेरिका दूसरे स्थान पर हैं.
• इस सूची में प्रथम दस स्थानों पर ब्रिटेन, अमेरिका, वेस्ट इंडीज, ग्यूर्नसे, जर्मनी, बहामास, लग्जमबर्ग, फ्रांस, जर्सी और हांगकांग हैं.
• स्विस बैंकों में कुल वैश्विक धन का 22 प्रतिशत केवल ब्रिटेन का है.
• स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन में से लगभग दो-तिहाई सिर्फ दो बैंकों यूबीएस व के्रडिट सुइस में जमा है. भारतीयों के कुल धन में से 82 प्रतिशत इन दो बैंकों में जमा है.
• पाकिस्तान विदेशियों के जमा धन की सूची में 73वें स्थान पर आ गया है.पाकिस्तान के लोगों के जमा धन के मामले में इन दो बैंकों का योगदान 47.2 करोड स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया है. हालांकि, पाकिस्तान के लोगों के स्विस बैंकों में जमा कुल 1.3 अरब स्विस फ्रैंक का यह सिर्फ 36 प्रतिशत बैठता है.
• दो बडे बैंकों का योगदान ब्रिटेन व अमेरिका तथा कई अन्य देशों के बारे में बढा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation