महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के विरुद्ध 2 अप्रैल 2013 से शुरू होने जा रही क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान 28 मार्च 2013 को नियुक्त किया गया. हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज का स्थान लिया. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय दल में भारत की अनुभवी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मिथाली राज को शामिल नहीं किया.
हरमनप्रीत कौर से संबंधित मुख्य तथ्य
• हरमनप्रीत कौर ने वर्ष 2009 में पाकिस्तान के विरुद्ध एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
• हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं.
इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज पूनम राउत को उप-कप्तान बनाया गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फरवरी 2013 में भारत में आयोजित महिला विश्व कप में कमजोर प्रदर्शन के बाद 2 अप्रैल 2013 से बांग्लादेश के विरुद्ध तीन टी20 और तीन एक दिवसीय मुकाबले में खेलना है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूनम राउत (उप-कप्तान), एमडी थिरूषकामिनी, स्मृति मंधाना, ए देशपांडे, स्नेहा दीप्ति, मोना मेशरम, एन निरांजना, अर्चना दास, पूनम यादव, रितू ध्रुव, स्वागतिका रथ, सुभहलक्ष्मी शर्मा, सुषमा वर्मा और एकता बिष्ठ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation