हार्ले-डेविडसन और मिन्त्रा के बीच ऑनलाइन व्यापार समझौता

Jun 4, 2015, 16:44 IST

बाइक बनाने वाली कंपनी हर्ले डेविडसन और फैशन पोर्टल मिन्त्रा के बीच 02 जून 2015 को व्यापार समझौता हुआ.

कल्ट बाइक बनाने वाली कंपनी हर्ले डेविडसन और फैशन पोर्टल मिन्त्रा के बीच 02 जून 2015 को व्यापार समझौता हुआ. इस समझौते के तहत विशेष ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से माल बिक्री करने का करार किया गया.


आकर्षक डिजाइन और बोल्ड शहरी स्टाइल के लिए जाना जाने वाला हार्ले-डेविडसन, अब मिन्त्रा के विशेष ऑनलाइन स्टोर पर दैनिक प्रयोग के कपड़ों की पेशकश करेगा. ऑनलाइन स्टोर हार्ले-डेविडसन जैकेट, डेनिम, शर्ट, टी शर्ट, टोपियां, पर्स और अन्य सामान ग्राहकों के के लिए लायेगा.


इस साझेदारी से हार्ले-डेविडसन के उत्पाद अब भारत में 12000 से अधिक केन्द्रों पर आसानी से उपलब्ध होंगे. हार्ले-डेविडसन के उत्पाद और सामान पूरे भारत में 17 स्थानों पर ब्रांड डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बिक्री किए जा रहे हैं.


हार्ले-डेविडसन के बारे में


हार्ले-डेविडसन ने अगस्त 2009 में अपना परिचालन शुरू किया.हार्ले-डेविडसन भारत, हार्ले-डेविडसन आईएनसी की एक सहायक कंपनी है.


2011 से हार्ले-डेविडसन ने हरियाणा के बावल में मोटरसाइकिलों की फिटिंग करना शुरू किया.


हार्ले-डेविडसन भारतीय कपड़े और सामान्य व्यापार के साथ साथ मोटरसाइकिलों के असली पुर्जे व अन्य सामान बेचता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News