हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भारतीय मूल के अर्थशास्त्री राज चेट्टी को वर्ष 2013 के जॉन बेट्स क्लार्क मेडल से सम्मानित किया गया. जॉन बेट्स क्लार्क मेडल को बेबी नोबेल के नाम से भी जाना जाता है.
राज चेट्टी से संबंधित मुख्य तथ्य
• दिल्ली में जन्मे राज चेट्टी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में वर्ष 2009 से अर्थशास्त्र विभाग में प्राध्यापक हैं.
• इस पुरस्कार को पाने वाले 33 वर्ष के राज चेट्टी भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं.
• अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी देश के नाम अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में राज चेट्टी के कार्य का जिक्र किया था.
• राज चेट्टी जब 9 वर्ष के थे तभी उनके माता-पिता अमेरिका आकर बस गए.
• 23 वर्ष की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ बर्कले में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से पहले उन्होंने मिलवाकी में यूनिवर्सिटी स्कूल और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की.
• द इकोनॉमिस्ट ने वर्ष 2008 में राज चेट्टी को विश्व के 8 शीर्ष युवा अर्थशास्त्रियों में शामिल किया था.
जॉन बेट्स क्लार्क मेडल
• इस सम्मान को बेबी नोबेल के नाम से भी जाना जाता है.
• इससे पहले यह पुरस्कार पॉल क्रूगमैन, पॉल सैम्युलसन, मिल्टन फ्राइडमैन को दिया गया. यह सभी नोबेल विजेता हैं.
• 35 जॉन बेट्स क्लार्क मेडल विजेताओं में से 12 को नोबेल पुरस्कार मिल चुका है. इसलिए इसे बेबी नोबेल कहा जाता है.
• जॉन बेट्स क्लार्क मेडल 40 वर्ष से कम उम्र के अमेरिकी अर्थशास्त्री को आर्थिक विचार और ज्ञान में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है.
• यह सम्मान अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जो शायद आर्थिक विज्ञान के क्षेत्र में दिए जाने वाले नोबेल के बाद दूसरे नंबर पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation