हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पहला स्वदेशी हॉक एमके-132 विमान नौसेना को 23 सितम्बर 2013 को बंगलौर में सौंपा. हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा नौसेना को 17 और विमान दिए जाने हैं.
हॉक एमके-132 विमान से संबंधित मुख्य तथ्य
• हॉक एमके-132 विमान ‘एडवांस्ड जेट ट्रेनर’ है.
• हॉक एमके-132 विमान में दो सीटें हैं.
• यह बहुद्देश्यीय विमान है जिसमें एक रोल्स रॉयस एडोर एमके-871 इंजन लगा हुआ है.
• यह विमान जमीनी हमला करने में भी सक्षम है.
विदित हो कि हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ नौसेना का 17 हॉक एमके-132 विमानों की आपूर्ति का अनुबंध है. हिंदुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड की योजना वर्ष 2013 में पांच विमान सौंपने की है जबकि शेष विमान अगले तीन वर्ष में सौंपे जाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation