हीरो ईको समूह द्वारा इंग्लैण्ड की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी अल्ट्रा मोटर्स का अधिग्रहण 28 दिसंबर 2011 को किया गया. इंग्लैण्ड की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी अल्ट्रा मोटर्स का विश्व के 22 देशों में बिक्री नेटवर्क मौजूद हैं. जबकि अल्ट्रा मोटर्स का मुख्य विनिर्माण संयंत्र ताइवान में है.
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व हीरो इलेक्ट्रिक ने अल्ट्रा मोटर्स के साथ भारत में संचालन के लिए समझौता किया था लेकिन बाद में यह गठजोड़ टूट गया था. विजय मुंजाल के नेतृत्व वाले हीरो ईको समूह में हीरो इलेक्ट्रिक, हीरो एक्सपोर्ट्स, मेडिवा, विन और हीरो ईकोटेक इकाइयां शामिल हैं.
हीरो ईको समूह की विनिर्माण इकाई लुधियाना में स्थित है. हीरो ईको समूह द्वारा प्रति वर्ष 65,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और नौ लाख साइकिलों का उत्पादन किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation