भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने इटली की कंपनी मैगनेती मारेली के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा 3 दिसम्बर 2013 को की. संयुक्त उद्यम में हीरो मोटो कॉर्प की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत जबकि इटली की कंपनी की 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी होनी है.
हीरो मोटो कॉर्प और मैगनेती मारेली के संयुक्त उद्यम से संबंधित मुख्य तथ्य
• दोनों सहयोगियों द्वारा अगले तीन वर्ष में संयुक्त उद्यम कंपनी एचएमसी-एमएम ऑटो लि. में 85 लाख डॉलर तथा अगले 10 वर्ष में लगभग 2.7 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाना है.
• हीरो मोटो कॉर्प ने अगली पीढ़ी के 'फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम' के लिए मैगनेती मारेली के साथ संयुक्त उद्यम बनाने का निर्णय किया.
• इस संयुक्त उद्यम कंपनी द्वारा वर्ष 2014 के अंत में विनिर्माण कार्य शुरू किया जाना है और अगले 10 वर्ष में 20 करोड़ डॉलर के कारोबार का लक्ष्य रखा गया.
• संयुक्त उद्यम से अन्य विनिर्माताओं को उपकरणों की आपूर्ति भी की जानी है.
विदित हो कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आरएंडडी क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका की कंपनी एरिक बुल रेसिंग और ऑस्ट्रिया की एवीएल का अधिग्रहण किया था.
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प नई दिल्ली (भारत) स्थित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1984 में भारत की हीरो साइकिल और जापान की होंडा के संयुक्त उद्यम के रूप में की गई थी. यह भारत में सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation