भारत की हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड (एचएच एमएल) में जापानी कंपनी होंडा मोटर के शेयर को भारत के हीरो समूह ने खरीदने का निर्णय लिया. दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने इस बारे में प्रस्तावों की मंजूरी 16 दिसंबर 2010 को प्रदान की. हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड जापानी कंपनी होंडा मोटर और भारत के हीरो समूह का एक संयुक्त उद्यम थी. इस संयुक्त उद्यम में हीरो और होंडा की 26-26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. जिन मॉडलों को दोनों कंपनियों के संयुक्त सहयोग से तैयार किया गया है, उसके लिए होंडा मोटर को भारतीय कंपनी की तरफ से रॉयल्टी दी जाती है. वर्ष 2009-10 में होंडा को लगभग 3 प्रतिशत की औसत दर से रॉयल्टी दी गई थी.
विदित हो कि दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना जापानी कंपनी होंडा मोटर और भारत की हीरो समूह ने संयुक्त रूप से वर्ष 1984 में की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation