एशियाई हॉकी महासंघ ने 1 सितंबर 2014 को हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ जूनियर पुरुष हॉकी खिलाड़ी घोषित किया.
इसकी घोषणा कुआलालंपुर में रविवार को आयोजित एशियाई हॉकी महासंघ की वार्षिक बैठक में की गई. भारतीय मिडफील्डर मनप्रीत सिंह 103 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और हीरो एफआईएच हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप 2013, और मलेशिया के जोहोर बाहरू में हुए सुल्तान ऑफ जोहोर कप खिताब में जूनियर पुरुष टीम की कप्तानी की है.
मनप्रीत सिंह जालंधर से हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी. वर्तमान में वह राष्ट्रीय टीम में है और भारत की जूनियर हॉकी टीम के कप्तान भी हैं. वर्तमान में मनप्रीत 2014 के एशियाई खेलों के लिए वरिष्ठ पुरुषों की कोर संभावित टीम का हिस्सा है.
मनप्रीत सिंह के बारे में
- मनप्रीत सिंह भारत की राष्ट्रीय टीम के फील्ड हॉकी खिलाड़ी है. मनप्रीत सिंह अजलान शाह एकादश टीम में सूचीबद्ध होने के वाले एकमात्र खिलाड़ी है.
- मनप्रीत सिंह स्कॉटलैंड में 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
- मनप्रीत ने एफआईएच पुरुष विश्व कप 2014 (नीदरलैंड), वर्ष 2014 के हीरो एफआईएच हॉकी विश्व लीग फाइनल (भारत), वर्ष 2013 के एफआईएच हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल (नीदरलैंड), वर्ष 2013 के एफआईएच हॉकी विश्व लीग के राउंड 2, पुरुष एशिया कप 2013 (मलेशिया), एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी 2012 (ऑस्ट्रेलिया), एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2012 (कतर), ओलंपिक खेल 2012 (लंदन) और एफआईएच चैम्पियंस चैलेंज 2011 (दक्षिण अफ्रीका). में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation