सुजीत कुमार
1960 व 70 के दशक की फिल्मों के जाने पहचाने चेहरों में से एक सुजीत कुमार (75) का 5 फरवरी, 2010 को कैसर से निधन हुआ। हिंदी की कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के अलावा वह भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक थे। भोजपुरी में बिदेसिया व दंगल जैसी सुपरहिट फिल्में देने के साथ उन्होंने बॉलीवुड की आराधना, रोटी, अमर प्रेम, आंखें, महबूबा और हाथी मेरे साथी जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था। आराधना में गीत गाते राजेश खन्ना के बगल में जीप में बैठकर उनका माउथ ऑर्गन बजाना आज भी लोगों को याद है। बाद में सुजीत कुमार ने खेल, चैम्पियन और ऐतबार जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation