जानें दुनिया के 10 सबसे खतरनाक खेल कौन से हैं
शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हम में से प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई खेल खेलने की सलाह दी जाती हैl पूरी दुनिया में लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैl इनमे से कुछ खेल घर के अन्दर खेले जाते हैं जैसे-शतरंज, तो कुछ खेल के लिए बड़े हॉल की जरूरत होती है जैसे-बॉक्सिंग, वहीं कुछ खेल काफी बड़े मैदान या ट्रैक्स पर खेले जाते हैं जैसे-क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स आदिl हम यह कह सकते हैं कि मनुष्य ने लगभग हर परिस्थिति के अनुरूप खेलों का निर्माण किया हैl लेकिन इन सैकड़ो खेलों में से कुछ खेल ऐसे भी हैं जो बहुत ही खतरनाक और जोखिम भरे हैंl इस लेख में हम दुनिया के 10 सबसे खतरनाक खेलों का विवरण दे रहे हैंl
दुनिया के 10 सबसे खतरनाक खेल
1. बेस जंपिंग (BASE Jumping)
Image source: www.amarujala.com
वास्तव में BASE शब्द Building (भवन), Antenna (एंटीना), Span (मेहराब) और Earth (पृथ्वी) शब्दों से मिलकर बना हैl यह खेल पूरी दुनिया के युवाओं में काफी लोकप्रिय हैl बेस जंपिंग में पैराशूटिंग भी शामिल हैl इस खेल में खिलाडी ऊँचे पर्वत की चोटियों या ऊँची बिल्डिंगों से छलांग लगाते हैंl यह खेल दुनिया के सबसे खतरनाक खेलों में से एक है और कई देशों में प्रतिबंधित है जिनमें अमेरिका भी शामिल हैl
जानें कैसे एक रोबोट आपको टेबल टेनिस खेलना सीखा सकता है?
IPL के सभी संस्करणों में शीर्ष 3 मंहगे खिलाडियों की सूची
2. हेली स्कीइंग
Image source: Pinterest
इस खेल के नाम से ही जाहिर है कि इस खेल में हेलीकाप्टर का भी प्रयोग होता हैl हेली स्कीइंग में खिलाडी हेलीकाप्टर की सहायता से स्कीइंग करता है, जिसमें खिलाड़ी हेलीकाप्टर से एक निश्चित दूरी पर रहता है और उसकी हवा की सहायता से तेजी से स्कीइंग करता हैl इस खेल के कुछ दीवाने प्रतिवर्ष इसके ऊपर एक किताब भी निकालते हैं जिसमें इस खेल से संबंधित टिप्स लिखी होती हैl अमेरिका जैसे देशों में सरकार द्वारा प्रमाणित कुछ ऐसी संस्थाएं भी हैं जो इस खेल का आयोजन कराती हैl हालांकि इस खेल के कुछ जोखिम भरे पहलू भी है जैसे-अचानक मौसम बदलना, हिमस्खलन से मौत और हेलीकाप्टर की चपेट में आ जाना आदिl
3. स्कूबा डाइविंग
Image source: Scuba Diving
स्कूबा डाइविंग भी दुनिया के सबसे जाने माने और खतरनाक खेलों में शामिल हैl स्कूबा (SCUBA) का मतलब होता है- पानी के भीतर स्वचालित श्वशन उपकरणl आमतौर पर स्कूबा डाइविंग सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन कई मायनो में यह बहुत खतरनाक भी हैl जैसे अगर तैराक तेजी से सतह की और आता है तो उसे एक जानलेवा बीमारी हो सकती है जिसे “डीकम्प्रेशन सिकनेस” कहते हैं जिसमें फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं, दिमाग सोचना-समझना बंद कर देता है और रीढ़ की हड्डी में परेशानी उत्पन्न हो जाती हैl इसके अलावा इस खेल में खतरनाक जलीय जन्तुओं द्वारा जानलेवा हमला करने का भी डर बना रहता हैl
4. केव डाइविंग (पानी के अन्दर भूमिगत सुरंगों में तैरना)
Image source: Newstrack Hindi
केव डाइविंग दुनिया के सबसे खतरनाक और संवेदनशील खेलों के अंतर्गत आता है जिसमें भूमिगत जलीय सुरंगों में तैराकी की जाती हैl केव डाइविंग में बहुत ही योग्यता और बेहतरीन स्कूबा उपकरणों की जरूरत पड़ती हैl इसके अलावा इस खेल में कई प्रकार के विशेष उपकरणों की भी जरूरत पड़ती है जो गहरी अँधेरी और पानी से भरी हुई गुफाओं में मुश्किल हालातों से निपटने के काम आते हैंl
केव डाइविंग के दौरान प्राकृतिक कारण ही सबसे बड़े शत्रु होते हैं, जैसे- अँधेरे में लाइट का बुझ जाना, दिखाई न देना, बहुत ही संवेदनशील चट्टानें, आपस में बातचीत में मुश्किल, ऑक्सीजन की कमी आदिl केव डाइविंग अभी दुनिया में अधिक लोकप्रिय नहीं है और लोग इसे आमतौर पर वैज्ञानिक अभियानों से ही जोड़कर देखते हैंl
5. बुल राइडिंग
Image source: ABC News - Go.com
आमतौर पर अमेरिका में खेला जाने वाला खेल बुल राइडिंग दुनिया के सबसे खतरनाक खेलों में शामिल है और इसे सिर्फ एक बार देखकर ही कोई भी व्यक्ति जान सकता है कि यह खेल दुनिया के सबसे खतरनाक खेलों में क्यों शामिल हैl इस खेल में राइडर को एक बड़े बुल (सांड) के ऊपर जितनी देर तक हो सके बैठना होता है और बुल, राइडर के अपने ऊपर बैठते ही उसे नीचे गिराने की भरसक कोशिश करता हैl इस खेल को अक्सर वह लोग खेलने की कोशिश करते हैं जो अपने को लोगों के सामने मर्द दिखाने की चाहत रखते हैंl इस खेल में खिलाडी के रीढ़ की हड्डी टूटना, सिर पर गंभीर चोटें आना, पसलियाँ टूटना और हड्डियों का चटकना आदि आम बात हैl
क्रिकेट मैचों में गेंदबाजों की गति को कैसे मापा जाता है
6. सर्फिंग
Image source: Mission Bay Aquatic Center
सर्फिंग पानी में खेला जाने वाला शायद सबसे रोमांचक खेल है जिसमें पहले सर्फर को खुद ही सर्फिंग बोर्ड के साथ तैरते हुए बड़ी लहरों तक जाना पड़ता है जो कम से कम 20 फीट की होंl वैसे सर्फिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 100 फीट ऊँची लहरों पर सर्फिंग करने का है, जिसकी पुरस्कार राशि एक लाख डॉलर थीl मई में आयोजित होने वाले सर्फिंग वर्ल्ड कप की पुरस्कार राशि जहाँ 70,000 डॉलर है वहीं वैमा खाड़ी में होने वाली “क्विकसिल्वर” प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि 65,000 डॉलर हैl
इस खेल में जितना पैसा मिलता है, उतना ही खतरा भी है, जैसे- ऊँची लहरों में सर्फर का बैलेंस बिगड़ सकता है और वह डूब सकता है या लहरों के साथ बह सकता हैl इसके अलावा लहरों के साथ आने वाले कचरे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो सकता है या पानी के अन्दर पत्थरों से टकरा भी सकता हैl
7. स्ट्रीट ल्युज
Image source: Buzzed Trucks
स्ट्रीट ल्यूज सिर्फ स्केटबोर्डिंग की तरह का एक खेल नहीं है बल्कि स्केटबोर्डिंग और स्ट्रीट ल्यूज में बड़ा अंतर यह है कि इसमें राइडर स्लेड के ऊपर लगभग लेटी हुई अवस्था में रहता है, जिसे ल्यूज बोर्ड कहते हैं और ऊँची ढलानों से तेजी से फिसलते हुए नीचे की ओर आते हैंl
इस खेल में खतरे का स्तर बहुत अधिक होने के कारण प्रतियोगियों को सख्त निर्देश दिया जाता है कि वह बचाव के लिए हेलमेट और विशेष प्रकार के कपड़े अवश्य पहनेंl इस खेल में प्रतियोगी को अपने पैर को ही ब्रेक की तरह इस्तेमाल करना पड़ता है जिस कारण से बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती हैl अतः इस खेल के प्रतियोगी का मेडिकल इंश्योरेंस होना बहुत ही जरूरी हैl
8. पर्वतारोहण (Mountain Climbing)
Image source: swatantraawaz
पर्वतारोहण वास्तव में दुनिया के सबसे खतरनाक खेलो में से एक है जिसमें अगले ही पल क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैl अगर दूर से देखा जाए तो ऐसा लगता है कि पर्वतारोहण में पर्वतारोही सिर्फ पहाड़ पर चढ़ता है लेकिन ऊँचे पहाड़ों पर चढ़ते समय अचानक पैर फिसलना, रस्सी का टूटना, रस्सी फंसाने के स्थान का टूट जाना, बीच रास्ते में फँस जाना आदि अनेक ऐसे जोखिम हैं जिनका सामना पर्वतारोही को करना पड़ता हैl
9. बाइसिकल मोटोक्रॉस (BMX)
Image source: 123RF.com
इस खेल को बाइसिकल मोटोक्रॉस या BMX भी कहते है और यह दुनिया के खतरनाक खेलो में से एक हैl BMX एक रेसिंग गेम है जिसमें अचानक ही गहरी ढलानें, ब्रेकर्स और ऊंचाई आदि का सामना करना पड़ता है और प्रत्येक बाइकर्स अपने अनेक प्रतिद्वन्दियो को हराकर इसमें विजेता बनना चाहता हैl इस खेल में भाग लेने के लिए बाइकर्स के पास एक विशेष बाइक, जिसे BMX कहते है, का होना जरूरी हैl अगर प्रोफेशनल लेवल पर देखा जाए तो BMX बाइक्स काफी महंगी होती है और रेसिंग के दौरान सभी बाइकर्स आगे निकलने की होड़ में कई तरह के स्टंट करने से नहीं चूकते हैं, जो देखने में तो मनोरंजक लगते हैं, लेकिन वास्तव में बहुत ही खतरनाक होते हैंl इस खेल में हाथ पैरों का छिलना, हड्डी का टूटना, सिर में गहरी चोट लगना आम बात हैl
10. वाइट-वाटर राफ्टिंग
Image source: Whitewater Challengers
वाटर राफ्टिंग पानी के खेला जाने वाला एक खेल हैl कहने के लिए तो यह सिर्फ एक खेल है लेकिन यह एक बहुत ही जोखिम भरा और खतरनाक खेल है जिसमे हल्की सी चूक के बहुत ही गंभीर परिणाम हो सकते हैंl यह खेल तेज बहाव वाले पथरीले पानी में खेला जाता है और इसमें एक से एक खतरे लगातार आते ही रहते हैंl इस खेल में अचानक पानी में गिरकर घूटने का टूटना, सिर में भयंकर चोट लगना और यहाँ तक कि जान जाने का भी जोखिम बना रहता हैl
अंत में हम यह कह सकते हैं कि उपरोक्त वर्णित खेलों में हर समय जान जाने का जोखिम बना रहता है लेकिन कुछ ऐसे जाबांज लोग होते हैं जो सभी खतरों से डटकर मुकाबला करते हुए इन खेलों का लुफ्त उठाते हैंl
दुनिया के 10 सबसे छोटे एथलीट