जब कभी हम अपने शहर का नाम बोलते हैं तो सोचते हैं कि यह नाम कितना अनूठा और मौलिक है. लेकिन हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हमारे शहर से मिलते जुलते नाम वाले दुनिया में अन्य स्थान भी हैं. भारत में कई ऐसे शहर हैं जिनके नाम से मिलते जुलते शहर/गांव दुनिया के अन्य देशों में स्थित हैं. ये स्थान भारतीयों को “घर के बाहर घर” का अनुभव कराते है. इस लेख में भारत के 11 ऐसे शहरों का विवरण दे रहें हैं जिनके नाम से मिलते-जुलते स्थान दुनिया के अन्य हिस्सों में भी स्थित हैं.
1. कोच्चि, केरल/कोच्चि, जापान
कोच्चि शहर भारत के केरल राज्य में एर्नाकुलम जिले में स्थित है. यह भारत का एक प्रमुख बंदरगाह शहर है. जबकि जापान में शिकोकू के दक्षिण तट पर स्थित कोच्चि जिले की राजधानी शहर का नाम भी कोच्चि है. इन दोनों शहरों में नाम के अलावा एक और समानता यह है कि दोनों शहर समुद्री भोजन (seafood) के लिए प्रसिद्ध है.
जानें भारत का पहला मानचित्र किसने बनाया था
2. फरीदकोट, पंजाब/फरीदकोट, पाकिस्तान
फरीदकोट भारत के पंजाब राज्य में स्थित 22 जिलों में से एक है, जबकि पाकिस्तान में स्थित फरीदकोट एक ऐसा छोटा गांव है. यह मुंबई में हुए 26/11 के हमले में पकड़े गए एकमात्र जिन्दा आतंकवादी अजमल कसाब का गांव है, जो उसकी गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आ गया था.
3. दिल्ली, भारत/दिल्ली, अमेरिका
भारत की राजधानी दिल्ली के नाम के मिलता-जुलता एक शहर अमेरिका में भी स्थित है, जिसका नाम और उच्चारण दिल्ली के ही समान है.
4. पटना, बिहार/पटना, स्कॉटलैंड
भारत में स्थित पटना शहर बिहार की राजधानी है, जबकि स्कॉटलैंड में स्थित पटना एक गांव है. इस गांव की स्थापना विलियम फुल्टन ने की थी, जिसके पिता ईस्ट इंडिया कंपनी में कार्य करते थे.
5. कलकत्ता, पश्चिम बंगाल/ कलकत्ता, अमेरिका
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी और मध्यकाल से ही पूर्वी भारत का एक प्रमुख शहर रहा है. पहले इस शहर का कलकत्ता था. अमेरिका में भी 1870 ईस्वी में कलकत्ता नाम से एक शहर बसाया गया था, जिसे कोल टाउन (coal town) के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में इस शहर के बहुत कम अवशेष बचे हुए है.
जानें किस शहर में फुटपाथ पर ट्रैफिक लाइट्स लगे हुए हैं
6. लखनऊ, उत्तर प्रदेश/लखनऊ, अमेरिका
भारत में स्थित लखनऊ शहर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी है. इसे नवाबों के शहर के रूप में भी जाना जाता है. अमेरिका में स्थित लखनऊ सोलह कमरों और 5,500 एकड़ वाली पहाड़ी सम्पदा है.
7. हैदराबाद, भारत/हैदराबाद,पाकिस्तान
भारत में स्थित हैदराबाद शहर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना राज्यों की संयुक्त राजधानी है. इस शहर का नामकरण शहर के संस्थापक के पसंदीदा नाच (dance) के नाम पर किया गया था. पाकिस्तान में स्थित हैदराबाद भी एक प्रसिद्ध शहर है. इस शहर का नामकरण मुहम्मद साहब के भतीजे हैदरअली के नाम पर किया गया था.
8. बड़ौदा, गुजरात/बड़ौदा, अमेरिका
भारत के गुजरात राज्य में स्थित बड़ौदा शहर एक प्राचीन है. यह शहर नवरात्रि के दौरान खाए जाने वाले स्नैक्स के लिए काफी प्रसिद्ध है. अमेरिका में स्थित बड़ौदा 1.7 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला एक गांव है, जिसे माइकल हौसर नामक व्यक्ति ने बसाया था. माइकल हौसर इस गांव का नाम “पॉमोना” रखना चाहते थे, लेकिन सी. एच. पिंडार द्वारा बड़ौदा नाम सुझाने पर उन्होंने इस गांव का नाम बदलकर बड़ौदा कर दिया. आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि सी. एच. पिंडार का जन्म भारत में ही हुआ था.
जानें रहने के हिसाब से भारत के 10 सबसे सुरक्षित शहर कौन-से हैं
9. ठाणे, महाराष्ट्र/ठाणे, ऑस्ट्रेलिया
भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित ठाणे शहर अपने सुंदर समुद्र तट के लिए प्रसिद्ध है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में स्थित ठाणे देश के बड़े शहरों से सुदूर एक छोटा शहर है. इस शहर का नाम ठाणे कैसे पड़ा, इसके बारे में जानकारी अज्ञात है.
10. ढाका, बिहार/ढाका, बांग्लादेश
किसी समय पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा रहा ढाका शहर वर्तमान में बांग्लादेश की राजधानी है. इस शहर का एक समृद्ध इतिहास है. इसके अलावा विभाजन का दंश इस शहर के जनमानस में आज भी व्याप्त है. दूसरी ओर बिहार में स्थित ढाका एक विधानसभा क्षेत्र है, जो पूर्वी चम्पारण जिले के अंतर्गत आता है.
11. बाली, राजस्थान/बाली, इंडोनेशिया
भारत में स्थित बाली राजस्थान के पाली जिले के अंतर्गत एक छोटा सा शहर है. जबकि इंडोनेशिया में स्थित बाली शहर किसी परिचय का मोहताज नहीं है. यह उन सभी लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल है जो समुद्र तट से प्यार करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation