दिल्ली में भाजपा सरकार बन चुकी है। ऐसे में अब लोग भाजपा द्वारा संकल्प पत्र में किए गए वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। संकल्प पत्र में भाजपा द्वारा महिला समृद्धि योजना का भी जिक्र किया गया है, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहयोग के तौर पर 2500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या है महिला समृद्धि योजना
महिला समृद्धि योजना के तहत भाजपा सरकार द्वारा पात्र महिलओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायत प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ
भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहयोग देना का वादा किया गया था। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि कितनी वार्षिक आय वाले परिवार की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। भाजपा शासित कुछ राज्यों पर नजर डालें, तो ओडिसा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में यह सीमा 2.5 लाख वार्षिक आय की है।
कब शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया
भाजपा सरकार की ओर से अभी इस योजना को कैबिनेट में पास नहीं किया गया है। अधिकारियों द्वारा इस योजना को लेकर रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसके बाद इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा। कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
आधार कार्ड
योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है। क्योंकि, किसी भी सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड को सबसे पहले मांगा जाता है।
बैंक खाता
योजना के लाभ का पैसा बैंक खाते में आएगा। ऐसे में ध्यान रखें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
मोबाइल नंबर
योजना से जुड़ी जरूरी अपडेट्स आपके मोबाइल नंबर पर भी मिलेगी। ऐसे में मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
आय प्रमाणप पत्र
योजा का लाभ लेने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है। क्योंकि, भाजपा सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना का लाभ आर्थिक आधार पर मिलेगा।
राशन कार्ड
सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड भी जरूरी होता है। हालांकि, अभी भाजपा की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड जरूरी है या नहीं है। हालांकि, आप राशन कार्ड को संभालकर रख सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः ट्रेन में बैठते ही मिलती हैं ये सुविधाएं, यहां जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation