GK Questions in Hindi: भारत में हर 10 साल में नया वेतन आयोग लागू किया जाता है। ऐसे में इस बार 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने से पहले केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी दे दी है। अब नया वेतन आयोग महंगाई व अन्य मानकों को देखते हुए साल 2026 तक सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपेगा। इसके बाद सरकार द्वारा नया वेतन आयोग लागू किया जाएगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है। क्योंकि, इस लेख में 7वें वेतन आयोग से जुड़े सवाल दिए गए हैं, जिनपर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बन सकता है।
प्रश्न 1:7वें वेतन आयोग की सिफारिशें किस वर्ष लागू की गईं?
क) 1 जनवरी 2016 ख) 1 जनवरी 2017
ग) 1 मार्च, 2016 घ) 1अप्रैल 2016
प्रश्न 2:7वें वेतन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
क) 2014 ख) 2016
ग) 2016 घ) 2018
प्रश्न 3: 7वें वेतन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
क) अशोक कुमार माथुर ख) राजीव खन्ना
ग) राजीव रंजन घ) विवेक मल्होत्रा
प्रश्न 4: 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम बेसिक वेतन क्या तय किया गया था?
क) 18,000 रुपये प्रति माह ख) 15,000 रुपये प्रतिमाह
ग) 21,000 रुपये प्रतिमाह घ) 19 हजार रुपये प्रतिमाह
प्रश्न 5: 7वें वेतन आयोग ने अधिकतम वेतन सीमा क्या प्रस्तावित की थी?
क) 2,25,000 प्रति माह (कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)
ख) 2,30,000प्रति माह(कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)
ग) 2,40,000 प्रतिमाह(कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)
घ) 2,45,000 प्रति माह(कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)
प्रश्न 6: 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन में वृद्धि का अनुपात कितना था?
क) 2.57 गुना ख) 2.86 गुना
ग) 1.86 गुना घ) 1.1 गुना
प्रश्न 7: 7वें वेतन आयोग ने भत्तों में किस प्रकार के बदलाव की सिफारिश की थी?
क) कई भत्तों को समाप्त कर दिया गया और कुछ को युक्तिसंगत बनाया गया।
ख) सिर्फ बेसिक सैलरी का प्रावधान
ग) बेसिक सैलरी कम कर भत्तों में इजाफा
घ) बेसिक सैलरी और भत्तों में समान इजाफा
प्रश्न 8: 7वें वेतन आयोग ने HRA (हाउस रेंट अलाउंस) के लिए कौन से प्रतिशत तय किए थे ?
क) 24%, 16%, और 8% (शहर की श्रेणी के आधार पर)
ख) 14%, 14%, और 4% (शहर की श्रेणी के आधार पर)
ग) 4%, 6%, और 1% (शहर की श्रेणी के आधार पर)
घ) 1%, 6%, और 8% (शहर की श्रेणी के आधार पर)
प्रश्न 9: 7वें वेतन आयोग का लाभ कितने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को हुआ है ?
क) लगभग 47 लाख कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनभोगियों को।
ख) लगभग 17 लाख कर्मचारियों और 13 लाख पेंशनभोगियों को।
ग) लगभग 44 लाख कर्मचारियों और 33 लाख पेंशनभोगियों को।
घ) लगभग 23 लाख कर्मचारियों और 13 लाख पेंशनभोगियों को।
प्रश्न 10:7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट किस तारीख को प्रस्तुत की गई थी?
क) 19 नवंबर 2015
ख) 20 नवंबर, 2015
ग) 21 नवंबर, 2015
घ) 22 नवंबर, 2015
----------------------------
उत्तर
1- 1जनवरी, 2016
2-2014
3-अशोक माथुर
4- 18,000 रुपये प्रतिमाह
5- 2,25,000 प्रति माह (कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)
6- 2.57 गुना
7-कई भत्तों को समाप्त कर दिया गया और कुछ को युक्तिसंगत बनाया गया।
8-24%, 16%, और 8% (शहर की श्रेणी के आधार पर)
9-लगभग 47 लाख कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनभोगियों को।
10-19 नवंबर, 2015
पढ़ेंः दो राज्यों में आता है भारत का यह इकलौता जिला, यहां जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation