GK Questions in Hindi: भारत के 7वें वेतन आयोग पर क्विज

Jan 21, 2025, 16:09 IST

GK Questions in Hindi: बीते दिनों केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। नया वेतन आयोग महंगाई के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपेगा। इसके बाद 8वां वेतन आयोग लागू होगा। हालांकि, वर्तमान में 7वां वेतन आयोग लागू है। इससे जुड़े हमने कुछ सवाल व जवाब  दिए हैं।

भारत का वेतन आयोग
भारत का वेतन आयोग

GK Questions in Hindi: भारत में हर 10 साल में नया वेतन आयोग लागू किया जाता है। ऐसे में इस बार 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने से पहले केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी दे दी है। अब नया वेतन आयोग महंगाई व अन्य मानकों को देखते हुए साल 2026 तक सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपेगा। इसके बाद सरकार द्वारा नया वेतन आयोग लागू किया जाएगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है। क्योंकि, इस लेख में 7वें वेतन आयोग से जुड़े सवाल दिए गए हैं, जिनपर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न बन सकता है।  

 

प्रश्न 1:7वें वेतन आयोग की सिफारिशें किस वर्ष लागू की गईं?

क) 1 जनवरी 2016  ख) 1 जनवरी 2017

ग) 1 मार्च, 2016      घ)  1अप्रैल 2016

 

प्रश्न 2:7वें वेतन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?


क) 2014             ख) 2016

ग) 2016               घ) 2018

 

प्रश्न 3: 7वें वेतन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

क) अशोक कुमार माथुर  ख) राजीव खन्ना

ग) राजीव रंजन               घ) विवेक मल्होत्रा

 

प्रश्न 4: 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम बेसिक वेतन क्या तय किया गया था?

क) 18,000 रुपये प्रति माह     ख) 15,000 रुपये प्रतिमाह

ग) 21,000 रुपये प्रतिमाह       घ) 19 हजार रुपये प्रतिमाह

 

प्रश्न 5: 7वें वेतन आयोग ने अधिकतम वेतन सीमा क्या प्रस्तावित की थी?

क) 2,25,000 प्रति माह (कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)

ख) 2,30,000प्रति माह(कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)

ग) 2,40,000 प्रतिमाह(कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)

घ) 2,45,000 प्रति माह(कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)

प्रश्न 6: 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन में वृद्धि का अनुपात कितना था?

क) 2.57 गुना        ख) 2.86 गुना

 

ग) 1.86  गुना             घ) 1.1 गुना

 

प्रश्न 7: 7वें वेतन आयोग ने भत्तों में किस प्रकार के बदलाव की सिफारिश की थी?


क) कई भत्तों को समाप्त कर दिया गया और कुछ को युक्तिसंगत बनाया गया।

ख) सिर्फ बेसिक सैलरी का प्रावधान

ग) बेसिक सैलरी कम कर भत्तों में इजाफा

घ) बेसिक सैलरी और भत्तों में समान इजाफा

 

प्रश्न 8: 7वें वेतन आयोग ने HRA (हाउस रेंट अलाउंस) के लिए कौन से प्रतिशत तय किए थे ?

क) 24%, 16%, और 8% (शहर की श्रेणी के आधार पर)

ख) 14%, 14%, और 4% (शहर की श्रेणी के आधार पर)

ग) 4%, 6%, और 1% (शहर की श्रेणी के आधार पर)

घ) 1%, 6%, और 8% (शहर की श्रेणी के आधार पर)

 

प्रश्न 9: 7वें वेतन आयोग का लाभ कितने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को हुआ है ?

क) लगभग 47 लाख कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनभोगियों को।

ख) लगभग 17 लाख कर्मचारियों और 13 लाख पेंशनभोगियों को।

ग) लगभग 44 लाख कर्मचारियों और 33 लाख पेंशनभोगियों को।

घ) लगभग 23 लाख कर्मचारियों और 13 लाख पेंशनभोगियों को।

 

प्रश्न 10:7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट किस तारीख को प्रस्तुत की गई थी?

क) 19 नवंबर 2015

ख) 20 नवंबर, 2015

ग) 21 नवंबर, 2015

घ) 22 नवंबर, 2015

 

----------------------------

उत्तर

1- 1जनवरी, 2016

2-2014

3-अशोक माथुर

4- 18,000 रुपये प्रतिमाह

5- 2,25,000 प्रति माह (कैबिनेट सचिव के लिए ₹2,50,000 प्रति माह)

6- 2.57 गुना

7-कई भत्तों को समाप्त कर दिया गया और कुछ को युक्तिसंगत बनाया गया।

8-24%, 16%, और 8% (शहर की श्रेणी के आधार पर)

9-लगभग 47 लाख कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनभोगियों को।

10-19 नवंबर, 2015

पढ़ेंः दो राज्यों में आता है भारत का यह इकलौता जिला, यहां जानें

Kishan Kumar
Kishan Kumar

Senior content writer

A seasoned journalist with over 7 years of extensive experience across both print and digital media, skilled in crafting engaging and informative multimedia content for diverse audiences. His expertise lies in transforming complex ideas into clear, compelling narratives that resonate with readers across various platforms. At Jagran Josh, Kishan works as a Senior Content Writer (Multimedia Producer) in the GK section. He can be reached at Kishan.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News