UPI Payment: देश में टेक्नोलॉजी के बढ़ते यूज़ ने आज जिन्दगी को बहुत आसान बना दिया है इसी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पैसे के लेनदेन और वस्तुओं के पेमेंट की विधि सरल हो गई है जिससे अब लोगों के बीच कैश का यूज़ भी कम हुआ है लेकिन कई बार ख़राब इंटरनेट कनेक्शन के कारण लोगों को UPI के माध्यम से पेमेंट करने में समस्या आती है इसी को ध्यान में रखकर इस सर्विस को शुरू किया गया है I
आपमें से कई लोगों को कई बार अपने अलग- अलग पेमेंट गेटवे Google Pay, PhonePe, Paytm, या किसी अन्य के माध्यम से भुगतान करने में निश्चित ही ख़राब इंटरनेट कनेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ा होगाI ऐसी स्थिति में क्या आप जानते हैं कि, किस प्रकार पेमेंट किया जा सकता है? जी हाँ ख़राब इंटरनेट कनेक्शन के बावजूद भी आप UPI से पेमेंट कर सकते हैंI इसके लिए आपको मोबाइल से *99# डायल करना होगा जिसके बाद आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं आइये जानें पूरी प्रक्रिया
ख़राब इंटरनेट कनेक्शन के दौरान पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले UPI में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा, जो एक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) है। USSD मोबाइल बैंकिंग सेवा पर आधारित है और ऐसे समय में जब आप ख़राब कनेक्शन के कारण पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो ये मददगार हो सकता है। यह उपयोगकर्ता द्वारा किए गए अनुरोध को सक्षम बनाता है और पैसे भेजता है, यूपीआई पिन बदलता है, और बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के अकाउंट के बैलेंस की जानकारी देता है।
ऑफलाइन UPI भुगतान करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं :
स्टेप-1 अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन से यूपीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से *99# डायल करें
स्टेप-2 अपनी भाषा चुनें
स्टेप-3 इसके बाद अपने बैंक का नाम दर्ज करें। यह आपको उन बैंक खातों की सूची दिखाएगा जो आपके नंबर से जुड़े हुए हैंI
स्टेप-4 अब सही अकाउंट का चयन करें
स्टेप-5 अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करें और कार्ड की समाप्ति तिथि दर्ज करें
स्टेप-6 एक बार जब आप इसे सफलतापूर्वक सेट कर लेते हैं, तो आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के आसानी से UPI भुगतान कर सकते हैंI
*99# सर्विस को भारत में 83 लीडिंग बैंकों और देश में 4 मोबाइल सर्विस कंपनियों द्वारा शुरू किया गया है। ये सेवा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation