ICC Cricket World Cup 2011 Final:टीमें, स्कोर और रिकार्ड्स

भारत और श्रीलंका के बीच 2 अप्रैल 2011 को ICC क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था. भारत ने पहला ICC क्रिकेट विश्व कप  1983 में जीता था. आज 2 अप्रैल 2020 को भारत के दूसरी बार विश्व कप विजेता बनने के अवसर पर लोग इस 9 साल पुरानी घटना को याद कर रहे हैं.

Apr 2, 2020, 15:45 IST
M.S. Dhoni hitting World Cup Winning  Six in final
M.S. Dhoni hitting World Cup Winning Six in final

आज 2 अप्रैल 2020 से ठीक 9 साल पहले भारत दूसरी बार ICC क्रिकेट विश्व कप विजेता बनी थी. ICC क्रिकेट विश्व कप का फाइनल पहली बार भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला गया था. इस विश्व कप को जीतने के साथ ही भारत तीसरा ऐसा देश बन गया था जिसने एक से अधिक बार ICC क्रिकेट विश्व कप जीता हो. यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) और वेस्टइंडीज (1975 और 1979) और भारत (1983, 2011) ने 2-2 बार किया है.

ICC क्रिकेट विश्व कप 2011 के बारे में कुछ तथ्य (Facts about ICC Cricket World Cup 2011)

ICC क्रिकेट विश्व कप संस्करण: 10वां

कुल टीमें:14 

दिनांक: 2 अप्रैल 2011 (फाइनल मैच)

वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, भारत

प्लेयर ऑफ़ द मैच: महेंद्र सिंह धोनी 

मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट: युवराज सिंह 

सबसे अधिक विकेट:भारत के जहीर खान (21),पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (21)

सबसे अधिक रन: तिलकरत्ने दिलशान (500)

फाइनल मैच अंपायर: साइमन टफेल और अलीम डार

फाइनल मैच में दर्शक उपस्थिति: 43,000

फाइनल मैच में श्रीलंका का स्कोर:274/6 (50 ओवर)

फाइनल मैच में भारत का स्कोर :277/4 (48.2 ओवर)

भारत के कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी 

श्रीलंका के कप्तान: कुमार संगकारा 

फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम इस प्रकार थी ( World Cup 2011 Srilankan Team Playing 11)

1. उपुल थरंगा

2. तिलकरत्ने दिलशान

3. कुमार संगकारा (कप्तान)

4. महेला जयवर्धने

5. थिलन समरवीरा

6. चमारा कपुगेदेरा

7. थिसारा परेरा

8. लसिथ मलिंगा

9. मुथैया मुरलीधरन

10. सूरज रणदीव

11. नुवान कुलसेकरा

फाइनल मैच में भारत की टीम इस प्रकार थी ( World Cup 2011 Indian Team Playing 11)

1. वीरेंद्र सहवाग

2. सचिन तेंडुलकर

3. गौतम गंभीर

4. विराट कोहली

5. महेन्द्र सिंह धोनी

6. युवराज सिंह

7. सुरेश रैना

8. हरभजन सिंह

9. जहीर खान

10 .मुनाफ पटेल

11. श्रीसंत

फाइनल मैच का विवरण ( World cup 2011 final Match Summary)

श्रीलंका की ओर से फाइनल मैच में महेला जयवर्धने शतक (103 रन नॉट आउट) लगाया था. वे फाइनल मैच में शतक लगाने वाले श्रीलंका के दूसरे और विश्व के कुल 6वें बल्लेबाज बने थे. इस मैच में श्रीलंका की ओर से जयवर्धने के अलावा किसी और खिलाड़ी ने 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया था.

हालाँकि कि सबके छोटे मोटे योगदान की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाये और भारत को विश्व विजेता बनने के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था.

श्रीलंका की बोलिंग साइड में मलिंगा, मुरलीधरन को देखते हुए यह काफी अच्छा स्कोर था.

विश्व कप 2011 अंतिम स्कोरकार्ड (World Cup 2011 Final Scorecard)

2011-world-cup-final-scorecard

भारत की पारी की शुरुआत सहवाग और सचिन ने की लेकिन सहवाग पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ही आउट हो गये था, भारतीय खेमे में अँधेरा छा गया था. लेकिन फिर गौतम गंभीर (97 रन)और विराट कोहली (35 रन) के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई थी. इसके बाद के घटनाक्रम में धोनी (91 रन नॉट आउट) ने विजयी छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व चैंपियन बना दिया था. धोनी द्वारा लगाया गया वह छक्का हर भारतीय को याद रहेगा.

इस मैच में भारत की ओर से जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे.

भारतीय खिलाडियों को पुरस्कार राशि 

1. विश्व कप विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए BCCI ने 20 मिलियन रूपये का इनाम घोषित किया था. साथ ही, सहायक स्टाफ और चयन समिति के प्रत्येक सदस्य के लिए क्रमशः 5 मिलियन रूपये और 2.5 मिलियन रूपये के नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई थी. 

2. इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से धोनी को 20 मिलियन अलग से और दिल्ली के चार खिलाडियों में प्रत्येक को 10 मिलियन रुपये देने की घोषणा की गयी थी.

3. ह्युंडई इंडिया सहित विभिन्न मोटर कंपनियों ने खिलाडियों को कारें दी थीं जिनमें ह्युंडई ने ‘वरना’ गाड़ी खिलाडियों को दी थी जबकि फेरारी ने धोनी को 599 जीटीओ इंडिया गाड़ी दी थी इसके अलावा ऑडी ने 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह' को एक कार दी थी.

4. कर्नाटक सरकार ने भारत की विश्व कप टीम के 15 सदस्यों में से प्रत्येक को (2.5 मिलियन रुपये (यूएस $ 35,000) देने की घोषणा की थी.

मैच में बने रिकार्ड्स (Records in the ICC Cricket World Cup 2011)

1. भारत ऐसा पहला देश बना जिसने विश्व कप की मेजवानी करते हुए ICC विश्व कप जीता था.

2. इस विश्व कप में धोनी की फाइनल मैच में खेली गयी पहली फिफ्टी रन की पारी थी.

3.विश्व कप 2011 के फाइनल में 6वीं सेंचुरी मेहला जयवर्धने ने बनायी थी.

4. मेहला जयवर्धने पहले ऐसे खिलाडी बने जिन्होंने फाइनल में शतक बनाया है और उनकी टीम हार गयी. इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.

आज 2 अप्रैल 2020 को इस घटना के 9 साल पूरे हो चुके हैं इसलिए हर भारतीय इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. उम्मीद है कि भारत अपने इस प्रदर्शन को अगले विश्व कप में दोहराने की कोशिश करेगा.

ICC क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं और उपविजेताओं की सूची

क्रिकेट विश्व कप में “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” और “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार विजेताओं की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News