ICC क्रिकेट विश्व कप के विजेताओं और उपविजेताओं की सूची

Mar 18, 2020, 11:42 IST

Cricket World Cup Winners List:पहला ICC क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में 1975 में खेला गया था. भारतीय टीम ने पहला क्रिकेट विश्व कप 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर जीता था. इसके बाद भारत ने धोनी की कप्तानी में 2011 का क्रिकेट विश्व कप भी जीता था. आइये इस लेख में जानते हैं कि किन देशों ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीता है?

World Cup winning  Captains
World Cup winning Captains

अब तक 12 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके हैं और इंग्लैंड वर्तमान विश्व कप विजेता है. ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल देश है जिसने 5 विश्व कप (most world cups of cricket) जीते हैं और तीन बार उपविजेता भी रहा है.

भारत और वेस्टइंडीज केवल दो देश हैं जिन्होंने दो-दो बार क्रिकेट विश्व कप जीता है.  भारत ने 1983 और 2011 में जीत हासिल की, जबकि वेस्ट इंडीज ने 1975 और 1979 में जीत हासिल की थी.

पाकिस्तान और श्रीलंका अन्य दो देश हैं जिन्होंने क्रमशः 1992 और 2006 में विश्व कप जीता था. इंग्लैंड ने 2 क्रिकेट फाइनल खेले और 5 बार विश्व कप की मेजबानी की है.

अब तक क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले और आयोजित करने वाले देशों की सूची इस प्रकार है;

वर्ष मेजबान देश आयोजित स्थल विजेता उपविजेता
1975 इंग्लैंड  लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया
1979 इंग्लैंड  लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन वेस्टइंडीज इंगलैंड
1983 इंग्लैंड  लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन भारत वेस्टइंडीज
1987 भारत और पाकिस्तान ईडन गार्डन, कोलकाता ऑस्ट्रेलिया इंगलैंड
1992 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न पाकिस्तान इंगलैंड
1996 भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया
1999 इंग्लैंड  लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान
2003 दक्षिण अफ्रीका, केन्या और जिम्बाब्वे वांडरर्स, जोहान्सबर्ग ऑस्ट्रेलिया भारत
2007 वेस्टइंडीज केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका
2011 बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई भारत श्रीलंका
2015 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एमसीजी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
2019 इंग्लैंड  लॉर्ड्स, लंदन इंग्लैंड  न्यूजीलैंड

कुल मिलाकर एशिया और ऑस्ट्रलिया महाद्वीप ने ही अब तक 12 में से 9 क्रिकेट विश्व कप जीत लिए हैं. क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया 3 बार उपविजेता रहने वाली टीम है जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका दो-दो बार क्रिकेट विश्व कप में उपविजेता रहने वाली टीमें हैं.

क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले कप्तानों की सूची

ICC-WORLD-CUP-1983

आश्चर्य की बात है कि दक्षिण अफ्रीका अभी तक एक भी बार फाइनल में नहीं पहुंची है और अभी तक के सभी 12 क्रिकेट विश्व कप केवल 6 देशों ने जीते हैं. 

क्रिकेट विश्व कप में “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” और “मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार विजेताओं की सूची

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News