अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची

Feb 10, 2020, 12:07 IST

अंडर 19 विश्व कप 2020 का 13वां संस्करण बांग्लादेश ने भारत को हराकर जीत लिया है. बांग्लादेश में लिए यह पहला ख़िताब है. भारत की टीम ने 7 वीं बार ख़िताब जीता है.आइये इस लेख में अब तक के सभी अंडर 19 विश्व कप विजेताओं की सूची जानते हैं.

Under 19 Cricket World Cup Champion:Bangladesh
Under 19 Cricket World Cup Champion:Bangladesh

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के 13वें संस्करण (17 जनवरी से 9 फरवरी 2020) का दक्षिण अफ्रीका में समापन हो चुका है. इब बार बांग्लादेश के रूप में नया चैंपियन मिला है. भारत की टीम अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 भले ही ना जीत सकी हो लेकिन उसने इससे पहले 4 बार यह ख़िताब जीता है.इसके बाद सबसे सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाने 3 ख़िताब जीते हैं.

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) द्वारा आयोजित कराया जा रहा है.

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची (List of Under 19 Cricket World Cup Winners)

विजेता

उपविजेता

वर्ष /मेजवान

ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान

1988/ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

न्यूजीलैंड

1998/ दक्षिण अफ्रीका

भारत

श्रीलंका

2000/श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका

2002/न्यूजीलैंड

पाकिस्तान

वेस्ट इंडीज

2004/बांग्लादेश

पाकिस्तान

भारत

2006/श्रीलंका

भारत

दक्षिण अफ्रीका

2008/मलेशिया

ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान

2010/न्यूजीलैंड

भारत

ऑस्ट्रेलिया

2012/ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका

पाकिस्तान

2014/संयुक्त अरब अमीरात

वेस्टइंडीज

भारत

2016/बांग्लादेश

भारत

ऑस्ट्रेलिया

2018/न्यूजीलैंड

अभी तय नहीं है

तय नहीं है

2020/दक्षिण अफ्रीका

अभी तय नहीं है

तय नहीं है

2022/वेस्टइंडीज

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप भारत के लिए बहुत ही सफल टूर्नामेंट रहा है.भारत अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2020 में 7वीं बार फाइनल में पहुंचा है, जिनमें से भारत 4 बार ख़िताब जीत चुका है और 3 बार उपविजेता रहा है. 

इस बार के सेमी फाइनल में भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी मात दी है. इस मैच में देखकर ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की आने वाली क्रिकेट पीढ़ी भी भारतीय टीम से उसी तरह डरी हुई है जैसे कि उनकी सीनियर टीम.

यह बहुत आश्चर्यजनक है कि भारत ने अब तक अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के किसी भी संस्करण की मेजवानी नहीं की है. भारतीय टीम ने 2000 में अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप का पहला खिताब जीता था. यह टूर्नामेंट मुहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता गया था.

भारत ने दूसरा अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था.इस मैच में भारत की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 160 रनों का लक्ष्य दिया था जबकि दक्षिण अफ्रीका मात्र 103 रन ही बना सकी थी. इस फाइनल मैच में कोहली के साथ रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे और सिद्धार्थ कौल भी खेल रहे थे.

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड (Records of the under 19 Cricket World Cup)

1.  इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) ने अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक रन (606) का रिकॉर्ड बनाया है. 

2. अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक विकेट (27) का रिकॉर्ड मोइसेस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया) और ग्रेग थॉम्पसन (आयरलैंड) के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है.

3. अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (191 रन) का रिकॉर्ड श्रीलंका के हसिथा बोयागोड़ा (Hasitha Boyagoda) के नाम है.

4. भारत के शिखर धवन (2004) ने एक ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (505) का रिकॉर्ड बनाया था.

5. भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा 11 जीत का रिकॉर्ड  अपने नाम किया है.

तो यह सभी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची थी. ऐसी ही रोचक और लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें;

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 खिलाडियों की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News