वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 खिलाडियों की सूची

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक एबी डीविलियर्स के नाम है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में सबसे सबसे तेज एकदिवसीय शतक बनाया था. ज्ञातव्य है कि वनडे मैचों में पहला शतक ‘डेनिस एमिस’द्वारा बनाया गया था जिन्होंने 1972 में ओल्डट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन बनाए थे. 

Feb 3, 2020, 18:35 IST
Fastest Centuries in ODIs
Fastest Centuries in ODIs

सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘शतकों का शहंशाह’ भी कहा जा सकता है. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाए हैं. सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने 41 टेस्ट शतक और 30 वनडे शतक बनाए हैं. भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कोहली 70 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड  एबी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में सिर्फ 31 गेंदों में वनडे शतक बनाया था.

fastest-odi-century

वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वालों की सूची इस प्रकार है; (List of fastest Century in ODIs)

खिलाड़ी का नाम

बॉल/रन

वर्ष

1. एबी डी विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

31 बॉल/ 149

2015

2. कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड)

36 बॉल/131*

2014

3.शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

37 बॉल/ 102

1996

4. मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)

44 बॉल/ 147*

2006

5. ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज)

45 बॉल/117

1999

6.शाहिदअफरीदी (पाकिस्तान)

45 बॉल/102

2005

7. जेसी राइडर (न्यूजीलैंड)

46 बॉल/104

2014

8. जोस बटलर (इंग्लैंड)

46 बॉल/116

2015

9. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

48 बॉल/134

1996

10. जोस बटलर (इंग्लैंड)

50 बॉल/110

2019

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज शतक से जुड़े अन्य तथ्य

1. विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 52 गेंदों में अपना सबसे तेज शतक (fastest ODI century by Indian) बनाया है. यह किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा वनडे में सबसे तेज शतक है.

2. विराट कोहली के बाद वीरेंद्र सहवाग दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में शतक बनाया था. सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे तेज और दूसरा सबसे तेज भारतीय शतक बनाया था.

3. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक (fastest test century) ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया था. उन्होंने 2016 में क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों पर 100 रन बनाए थे.

4. दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय में पहला सबसे तेज शतक  (fastest T-20 century)बनाया था. उन्होंने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था. भारत के रोहित शर्मा ने भी 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में टी -20 शतक बनाया था.

5. क्रिस गेल ने 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ट्वेंटी 20 में सबसे तेज शतक (fastest IPL century)बनाया था. उन्होंने महज 30 गेंदों में इस उपलब्धि को छू लिया था.

तो यह थी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 खिलाडियों की सूची. मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली या रोहित शर्मा का नाम शीर्ष 10 की सूची में जल्द ही शामिल  हो जाएगा.

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले 20 खिलाडियों की सूची

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतकों की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News