इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले 20 खिलाड़ियों की सूची

Players with most centuries in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है. सचिन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 100 शतक लगा दिए हैं. आइये इस लेख में जानते हैं कि किन खिलाडियों ने कितने शतक बनाये हैं?

May 25, 2023, 13:13 IST
Best Batsman of the world
Best Batsman of the world


विश्व क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में अकेला नाम सचिन तेंदुलकर का है. इसके बाद सबसे अधिक शतक लगाने वालों में  विराट कोहली(75) और तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग का नाम आता है, जिन्होंने कुल 71 शतक लगाए हैं। 

 

दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने 100 शतक अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में बनाये हैं जबकि रिकी पोंटिंग ने 71 शतक 17 सालों में और विराट कोहली ने 75 शतक केवल 15 साल के करियर में लगा दिए हैं.

सबसे अधिक शतक लगाने वालों की टॉप 10 सूची में भारत के सबसे अधिक तीन खिलाड़ी शामिल हैं। आइये इस लेख में जानते हैं कि विश्व में सबसे अधिक शतक लगाने वालों की टॉप 20 लिस्ट में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं. (Players with most Centuries in International Cricket)

              खिलाड़ी

शतक (ODI/ TEST)

               समय 

1. सचिन तेंदुलकर

कुल-100, वनडे-49, टेस्ट-51

1989–2013

2. विराट कोहली

कुल-75, वनडे-46, टेस्ट-28

2008-2023

3. रिकी पोंटिंग

कुल-71, वनडे-30, टेस्ट- 41

1995-2012

4. कुमार संगकारा

कुल-63, वनडे-25, टेस्ट- 38

2000–2015

5. जैक कालिस

कुल-62, वनडे-17, टेस्ट- 45

1995–2014

6. हाशिम अमला

कुल-55, वनडे-27 , टेस्ट- 28

2004–2019

7. महेला जयवर्धने

कुल-54, वनडे-19, टेस्ट- 34, T-20-1

1997–2015

8. ब्रायन लारा

कुल-53, वनडे-19, टेस्ट-34 

1990–2007

9. राहुल द्रविड़

कुल-48, वनडे-12, टेस्ट-36 

1996–2012

10. एबी डिविलियर्स

कुल-47, वनडे-25, टेस्ट-22 

2004–2018

11. डेविड वॉर्नर

कुल-45, वनडे-19, टेस्ट-25

2009-2023

12. जॉय रूट

कुल-45, वनडे-16, टेस्ट- 29

2012-2023

13.रोहित शर्मा

कुल-43, वनडे-30, टेस्ट- 09

2007-2023

14. क्रिस गेल

कुल-42, वनडे- 25, टेस्ट-15

1999-2021

15. स्टीव स्मिथ

कुल-42, वनडे-12, टेस्ट-30 

2010-2023

16. सनथ जयसूर्या

कुल-42, वनडे-28, टेस्ट-14 

1989-2011

17. शिवनारायण चंद्रपॉल

कुल-41, वनडे-11, टेस्ट- 30

1994-2015

18. यूनिस खान

कुल-41, वनडे-07, टेस्ट- 34

2000-2017

19. केन विलियमसन

कुल-41, वनडे-13, टेस्ट- 28

2010-2023
20. मैथ्यू हैडन

कुल-40, वनडे-10, टेस्ट-30

1993-2009

इस सारिणी में दिए गये खिलाडियों के अलावा वीरेंद्र सहवाग, रॉस टेलर, एलिस्टर कुक भी 38-38 शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा भी अभी तक ODI में 27 और टेस्ट मैचों में 6 शतक सहित कुल 43 शतक लगा चुके हैं.

यहाँ पर एक जरूरी आंकड़ा यह है कि रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 मैचों में सबसे अधिक 4 शतक लगा दिए हैं , जबकि विराट कोहली ने अभी तक टी-20 मैचों में एक शतक लगाया है।

टॉप 20 बल्लेबाजों की सूची में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के 4-4 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के 3-3 खिलाड़ी, पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी शामिल हैं. इस प्रकार टॉप 20 की लिस्ट में केवल 6 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची

क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News