महेंद्र सिंह धोनी: बल्लेबाज, कप्तान और विकेट कीपर के रूप में अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड्स

Jul 7, 2020, 09:10 IST

महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई 2020:-आज, महेंद्र सिंह धोनी अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी वनडे इतिहास में 12 वें खिलाड़ी हैं जो वनडे में 10000 रन तक पहुंचे हैं. आइए इस लेख में इस महान खिलाड़ी के बारे में अधिक पढ़ें.

M.S Dhoni
M.S Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जो कि भारत में कप्तान के रूप में दो विश्व कप लाए हैं. एक विश्व कप T-20 वर्ष 2007 में और दूसरा 2011 में. धोनी को भारतीय वनडे टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उनकी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम की सफलता की दर लगभग 60% थी.

व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम: महेंद्र सिंह धोनी
जन्म तिथि और जन्म स्थान: 7 जुलाई 1981 (उम्र 39), रांची, बिहार (अब झारखंड), भारत
ऊँचाई: 5 फीट 11 इंच
भूमिका: विकेट कीपर बल्लेबाज
बैटिंग स्टाइल: राइट हैंडेड बैट
पत्नी: साक्षी धोनी
वनडे डेब्यू: बनाम बांग्लादेश; एम.ए. चिदाम्बरम स्टेडियम, 23 दिसंबर 2004
टेस्ट डेब्यू: बनाम श्रीलंका, चिदंबरम स्टेडियम, 02 दिसंबर, 2005
T-20(I) डेब्यू: बनाम दक्षिण अफ्रीका, द वांडरर्स स्टेडियम, 01 दिसंबर 2006
IPL डेब्यू: बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, पंजाब में, 19 अप्रैल 2008

पुरस्कार:
1. ICC एक दिवसीय प्लेयर ऑफ द ईयर: 2008, 2009
2. पद्मश्री अवार्ड (भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार), 2009
3. राजीव गांधी खेल रत्न, (खेल में उपलब्धि के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान), 2007–08
4. डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन) द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि, 2011
5. पद्म भूषण अवार्ड (भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार), 2018

धोनी की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन
a. भारत ने 2007 का T-20 विश्व कप जीता था.
b. भारत ने 2011 का विश्व कप जीता था.
c. भारत ने 2013 की ICC चैंपियंस ट्राफी जीती थी
d. भारत ने 2010 और 2016 का एशिया कप जीता था.

सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी-20 विश्व कप के उद्घाटन के लिए धोनी को भारतीय टीम का कप्तान नामित किया गया और वे 2016 तक टी-20 और एक दिवसीय मैचों के कप्तान रहे थे. इसके अलावा वे 2008 से 2014 तक भारत के टेस्ट कप्तान भी रहे थे.

धोनी का वनडे करियर
एमएस धोनी चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में 10,000 रन बनाए हैं. धोनी ने अपने 10,000 रन पूरे करने के लिए 273 पारियां खेलीं. धोनी ने 14 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने 10,000 रन पूरे किये थे.

वह एकदिवसीय मैचों के इतिहास में 10,000 रन के क्लब में पहुंचने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए है. अब तक धोनी ने 296 पारियों में 10,723 वनडे रन पूरे किए हैं.

धोनी ने वनडे में 51 की औसत के साथ 10 शतक और 72 अर्धशतक बनाए हैं; जो कि बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है. धोनी का सर्वोच्च स्कोर 183* है जो 2005 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया था. ध्यान रहे कि 5 वें या 6वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज के लिए 10 हजार रन बनाना बहुत ही बड़ा काम है.

धोनी के वनडे रिकॉर्ड हैं;
1. धोनी 100 मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान (पहले गैर-ऑस्ट्रेलियाई) हैं.
2. वनडे इतिहास में 6 नंबर नंबर पर बल्लेबाजी करते सबसे ज्यादा रन (4031) धोनी ने ही बनाये हैं.
3. वनडे में 200 छक्के मारने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें बल्लेबाज हैं.
4. 2005 में श्रीलंका के खिलाफ धोनी का 183* रन विकेट-कीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर है.
5. धोनी के नाम एक भारतीय विकेट-कीपर द्वारा एक पारी में सबसे अधिक 6 आउट और पूरे करियर में सबसे अधिक (432) आउट करने का रिकॉर्ड है.
6. धोनी के पास एकदिवसीय करियर में किसी भी विकेट-कीपर द्वारा सबसे अधिक स्टंपिंग (120) का रिकॉर्ड हैं.
7. धोनी; एकदिवसीय मैचों में 300 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेट-कीपर और दुनिया में चौथे विकेट-कीपर हैं जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल की है.

dhoni-records

धोनी के टेस्ट मैच करियर
धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले हैं और 144 पारियों में 6 शतकों और 33 अर्धशतकों की मदद से 38 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं. टेस्ट मैच में एमएस धोनी का उच्चतम स्कोर 224 था जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया था.

धोनी के टेस्ट मैच रिकॉर्ड हैं;
1. .धोनी की कप्तानी में, भारतीय टीम ने 2009 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
2. 27 टेस्ट जीत के साथ; धोनी सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे,  उन्होंने सौरव गांगुली के 21 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हालाँकि अब यह रिकॉर्ड कोहली के नाम है.
3. धोनी 4,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले भारतीय विकेट-कीपर हैं.
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम.एस.धोनी का 224 रन किसी भारतीय कप्तान का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
5. धोनी ने अपने करियर में सबसे अधिक 294 आउट किये हैं जो कि भारतीय विकेटकीपरों द्वारा किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

धोनी का T-20I करियर
धोनी ने 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, हालाँकि उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं.

धोनी के T-20I रिकार्ड्स
1. एक कप्तान के रूप में T-20I में सबसे अधिक (41) जीत दर्ज की थी.
2. T-20I में कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच (72) खेले हैं.
3. T-20I में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक आउट (87) किये हैं.
4. T-20I सबसे ज्यादा लगातार 84 मैचों में कभी भी शून्य पर आउट नही हुए हैं.
5. T-20I में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक कैच (54) लिए हैं.

निष्कर्ष में मैं कहूंगा कि धोनी भारतीय टीम के एक महान खिलाड़ी हैं. उनकी महानता को ऊपर दिए गये आंकड़ों की सहायता से साबित किया जा सकता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 16 शतकों और 130 अर्धशतकों की मदद से लगभग 17,216 रन बनाए हैं.
देखते हैं कि वह कब तक देश के लिए खेलना जारी रखते हैं.

क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले कप्तानों की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News