Indian Railways: भारत में कहां है रेलवे का सबसे छोटा रूट, कितना लगता है किराया, जानें

Indian Railways: भारतीय रेलवे भारत में यात्रा का प्रमुख साधन है। यही वजह है कि प्रतिदिन करोड़ों यात्री रेलवे के माध्यम से अपनी मंजिलों तक का सफर पूरा करते हैं। वहीं, यात्रियों के साथ-साथ यह देश की आर्थिक व्यवस्था को भी संतुलित रखने में जिम्मेदारी से अपनी काम कर रही है। रेलवे के माध्यम से ही प्रतिदिन कई टन सामान एक जगह से दूसरी जगह तक जाता है। आपने भी रेलवे में सफर जरूर किया होगा। रेलवे में कुछ यात्रा एक दिन में ही पूरी हो जाती हैं, जबकि कुछ यात्रा कई दिनों तक चलती हैं। हालांकि, क्या आपको मालूम है कि भारत में रेलवे का सबसे छोटा रूट कहां से कहां तक है और इस रूट पर यात्रा करने का कितना किराया लगता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम यह जानेंगे। साथ ही आपको सबसे लंबी यात्रा वाली ट्रेन के बारे में भी बताएंगे।
कितने किलोमीटर का है सबसे छोटा रूट
भारतीय रेलवे में सबसे छोटा रूट कोई 10,20 या 50 किलोमीटर का नहीं है, बल्कि यह सिर्फ 3 किलोमीटर का है। ऐसे में कुछ दूरी का सफर कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाता है।
कहां से कहां तक का है सफर
भारतीय रेलवे का सबसे छोटा रूट महाराष्ट्र में नागपुर से अजनी रेलवे स्टेशन के बीच का है। इन दोनों रेलवे स्टेशन की दूरी सिर्फ तीन मिनट है, जो कि छह से सात मिनट में ही पूरी हो जाती है। हालांकि, इन दोनों स्टेशनों की बीच दूरी अधिक नहीं है, लेकिन फिर भी ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच फिर भी इतना समय लगा देती है।
लोग करवाते हैं रिजर्वेशन
आपको यह पढ़कर हैरानी हो सकती है कि लोग इन दोनों स्टेशनों को बीच यात्रा करते हैं। वहीं, यात्रा के लिए लोग टिकट भी बुक कराते हैं। वहीं, कुछ लोग यहां के लिए रिजर्वेशन भी कराते हैं।
कितना लगता है किराया
इन दोनों स्टेशन के बीच टिकट के लिए अलग-अलग किराया है। सामान्य टिकट का किराया 60 रुपये, स्पीपर के लिए 175, एसी-टीयर 2 के लिए 555, एसी-टीयर 3 के लिए 760 और एसी-टीयर-1 के लिए 1255 रुपये का टिकट लगता है।
यह है सबसे लंबी यात्रा वाली ट्रेन
भारत में सबसे छोटी दूरी के साथ सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन भी है, जो कि विवेक एक्सप्रेस है। यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडू के कन्याकुमारी के बीच चलती है, जो कि 80 घंटे की समय में 4300 किलोमीटर की दूरी पूरी करती है। विवेक एक्सप्रेस नौ राज्यों को पार करते हुए 57 स्टेशनों से गुजरती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको रेलवे से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। रेलवे से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Railways: भारत में कहां है एक ही जगह पर बने दो रेलवे स्टेशन, जानें