Indian Railways: भारत में कहां है एक ही जगह पर बने दो रेलवे स्टेशन, जानें

Indian Railways: देश में भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है। यही वजह है कि रेलवे विविधताओं से भरा है। प्रतिदिन इससे करोड़ों यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। वहीं, जब भी आप रेलवे में सफर के लिए जाते होंगे, तो किसी न किसी रेलवे स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करते होंगे। स्टेशन पर पटरी की दूसरी तरफ भी वही स्टेशन होता होगा। लेकिन, क्या आपको पता है कि भारतीय रेलवे में एक ऐसा स्टेशन भी है, जहां पटरी की दूसरी तरफ दूसरा स्टेशन होता है। यह सुनने में थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है, जहां पटरी की दूसरी तरफ दूसरा स्टेशन है। यहां अक्सर नए यात्री भी दुविधा में पड़ जाते हैं कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी। कौन से हैं यह स्टेशन और किस जगह है स्थित, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हैं स्टेशन
महाराष्ट्रनगर के अहमदनगर जिले में दो स्टेशन आमने-सामने बने हुए हैं। दरअसल, यहां पटरी के एक तरफ बेलापुर और पटरी की दूसरी तरफ श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन बना हुआ है। दोनों स्टेशन अधिक दूरी पर नहीं है, बल्कि आमने-सामने ही है। दोनों स्टेशन से ही अलग-अलग जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन होता है। ऐसे में भारतीय रेलवे के यह स्टेशन अपनी जगह को लेकर प्रसिद्ध हैं।
नए यात्रियों को होती है परेशानी
एक ही जगह पर दो स्टेशन होने की वजह से यहां आने वाले नए यात्रियों को परेशानी होती है। क्योंकि, कई बार नए यात्री दुविधा में पड़ जाते हैं कि उन्हें किस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है, जबकि यहां से सफर करने वाले पुराने यात्रियों को यहां ठहरने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी है, जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है।
शिरडी से 37 किलोमीटर दूर हैं ये स्टेशन
आमने-सामने बने हुए यह दोनों स्टेशन अहमदनगर जिले में हैं। ऐसे में शिरडी से इन स्टेशनों की दूरी सिर्फ 37 किलोमीटर ही रह जाती है। इस इलाके से कई लोग शिरडी के लिए भी पहुंचते हैं।
हम उम्मीद करते हैं ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। भारतीय रेलवे से जुड़ी कुछ इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Railways: क्यों नहीं होती सभी ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा, जानें