भारत दुनिया में 7 वां सबसे बड़ा देश है. आबादी के आधार पर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. हम ऐसे देश में रहते हैं जहां एक संयुक्त परिवार की आबादी लगभग 25 से 30 सदस्य होती है. परन्तु क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते है जिसकी कुल आबादी 27 है और यह दुनिया का सबसे छोटा देश है. इस देश का नाम सीलैंड है. यह देश ब्रिटेन के सफोल्क समुद्री तट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडहर हो चुके समुद्री किले पर स्थित है. ब्रिटेन ने इसको द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाया था.
आइये सीलैंड के बारे में जानते हैं
Source: www. static01.nyt.com
सीलैंड को माइक्रो नेशन भी कहते है क्योंकि यह समुद्र पर बने एक छोटे से किले पर बसा हुआ दुनिया का सबसे छोटा देश है. इस देश पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा है. लेकिन वर्ष 2012 में रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को इस देश का राजा घोषित कर दिया था. रॉय बेट्स की मृत्यु के बाद उनके बेटे माइकल अब इस देश पर शासन करते है. इस देश का क्षेत्रफल 250 मीटर या 0.25 किलोमीटर ही है. इस किले को रफ फोर्ट के नाम से भी बुलाते है क्योंकि यह एक खडंहर किले पर स्थित है.
जानिये दुनिया के 10 सबसे असुरक्षित देशों के बारे में
क्या आप जानते है माइक्रो नेशन किसे कहते हैं?
माइक्रो नेशन वे छोटे देश होते है, जिन्हें इंटरनेशनल मान्यता प्राप्त नहीं होती है या दुसरे शब्दों में कह सकते है कि वह देश जिसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर मानयता नहीं मिली हुई है.
इस देश की अर्थव्यवस्था कैसे चलती है?
इस देश का क्षेत्रफल काफी कम है जिसके कारण यहाँ पर कोई भी आजीविका का साधन मौजूद नहीं है. यह देश लोगों के डोनेशन पर चलता है. पहले लोगों को इस देश में बारे में मालूम नहीं था परन्तु जब सोशल मीडिया, इंटरनेट के जरिये पता चला तो उन्होंने खूब डोनेशन दिया. इससे यहा पर रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिली. यहाँ तक कि फेसबुक पर प्रिंसिपैलिटी ऑफ सीलैंड के नाम से एक पेज भी बना हुआ है जिसे लगभग 92 हजार लोगों ने लाइक किया है. इसलिए अब इस देश पर पर्यटन भी पहुँच रहे है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation