प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का कुल अंतप्र्रवाह 25,888 मिलियन डॉलर रहा। औद्योगिक नीति विभाग के अनुसार अगस्त 1991-मार्च 2010 के मध्य भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का कुल अंतप्र्रवाह 1,32,428 मिलियन डॉलर रहा है।
सेवा क्षेत्र जिसमें वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं शामिल हैं, ने देश में आये हुए कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी का 21 प्रतिशत प्राप्त किया। देश में वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान इस क्षेत्र में कुल 4,392 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अंतप्र्रवाह रहा। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के मामले में निर्माण क्षेत्र जिसमें परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं, में कुल 2,868 मिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश प्राप्त हुआ। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में इस क्षेत्र का दूसरा स्थान रहा। इस मामले में हाउसिंग व रियल इस्टेट का स्थान तीसरा रहा जिसने कुल 2,844 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया। दूरसंचार क्षेत्र में इस वित्त वर्ष के दौरान कुल 2,554 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया।
जनवरी-मई 2010 के मध्य कार्पोरेट विलय व अधिग्रहण और प्राइवेट इक्विटी ट्रांजेक्शन पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दोगुना हो गया। जनवरी-मई 2010 के मध्य देश में कुल 439 कार्पोरेट विलय व अधिग्रहण और प्राइवेट इक्विटी ट्रांजेक्शन के मामले हुए जिनका कुल मूल्य 30 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation