लेह काजिंस्की
यूरोपीय देश पोलैंड के राष्ट्रपति लेह काजिंस्की (50) का 10 अप्रैल, 2010 को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। काजिंस्की अपनी पत्नी व विशिष्ट अधिकारियों के साथ एक समारोह में भाग लेने रूस जा रहे थे। पेशे से वकील काजिंस्की 2005 में देश के राष्ट्रपति बने थे। इससे पहले उन्होंने न्याय मंत्री व राजधानी वारसा के मेयर के रूप में भी काम किया था। लेह के जुड़वां भाई जेरोस्लाव पोलैंड के भूतपूर्व प्रधानमंत्री हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation