गृह मंत्रालय, महानिदेशालय, सशस्त्र सीमा बल ने सीनियर फील्ड ऑफिसर (पर्वतारोहण), लेखा अधिकारी, निरीक्षक (ड्राफ्ट मेन), इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशन की तिथी से 60 दिनों के भीतर अर्थात 25 मई 2016 तक भेज सकते है.
महत्वपूर्ण तिथियां:
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि: 26 मार्च 2016
आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथी से 60 दिनों के भीतर अर्थात 25 मई 2016 तक.
रिक्तियों का विवरण:
पदों की संख्या:
सीनियर फील्ड ऑफिसर (पर्वतारोहण) - 02 पद
लेखा अधिकारी- 06 पद
निरीक्षक (ड्राफ्ट्स मेन) - 01 पद
निरीक्षक (पशु चिकित्सा) - 02 पद
उप निरीक्षक (पशु चिकित्सा) - 07 पद
सहायक उप निरीक्षक (पशु चिकित्सा) - 29 पद
सूबेदार मेजर - 03 पद
इंस्पेक्टर (सिस्टर इन चार्ज ) - 06 पद
उप निरीक्षक (रेडियोग्राफ़र) - 02 पद
हेड कांस्टेबल (नर्सिंग सहायक) - 15 पद
निरीक्षक (न्यूनतम) - 16 पद
इंस्पेक्टर (जूनियर हिंदी अनुवादक) - 03 पद
उप निरीक्षक (न्यूनतम) - 160 पद
उप निरीक्षक (स्टेनो) - 04 पद
उप निरीक्षक (मोटर ट्रांसपोर्ट) - 58 पद
उप - निरीक्षक (यांत्रिक) - 93 पद
उप निरीक्षक (आर्मर) - 68 पद
पात्रता मानदंड:
सीनियर फील्ड ऑफिसर (पर्वतारोहण) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ ही अलग-अलग पदों से सम्बंधित शैक्षिक जानकारी के लिए निम्न अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों हेतु अपना आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथी से 60 दिनों के भीतर अर्थात 25 मई 2016 तक भेज सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation