कॉलेज फ्रेशर्स के लिए ध्यान देने योग्य 12 जरुरी हॉट टिप्स

Nov 14, 2017, 11:50 IST

कॉलेज में प्रवेश की सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेने के बाद अब लगभग स्टूडेंट्स अपने कॉलेज में पढ़ाई करने को आतुर हैं.

12 Hot Tips for Cool College Freshers joining college this month
12 Hot Tips for Cool College Freshers joining college this month

कॉलेज में प्रवेश की सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेने के बाद अब लगभग स्टूडेंट्स अपने कॉलेज में पढ़ाई करने को आतुर हैं. सभी के मन में स्कूल लाइफ के बंधनों से परे एक स्वतंत्र ख्याल के साथ पढ़ाई करने एवं अन्य गतिविधयों पर ध्यान देने को लेकर अलग अलग आशंकाएं होंगी. जीवन में कामयाबी के शिखर पर चढ़ने की चाहत हर किसी की होगी लेकिन सफलता उसे ही मिलेगी जो सही तरीके से सही दिशा में सही प्रयास करेगा. इसके लिए आपको कुछ जरुरी बातों पर गौर करना होगा. अतः कॉलेज स्टूडेंट्स की सुविधा हेतु कुछ आवश्यक टिप्स यहाँ दिए गए हैं जिसे अपनाकर वे अपने कॉलेज लाइफ को एंज्वाय करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं .

1. अपने कैम्पस को एक्सप्लोर करें एवं क्लासरूम की जानकारी लें

ध्यान रखिये स्कूल में आपके सारे सब्जेक्ट की पढ़ाई एक ही क्लास रूम में हो जाती थी सिर्फ ड्रिल या योगा पीरियड के लिए आप किस अन्य जगहों पर जाया करते थे लेकिन कॉलेज में ऐसी बात नहीं है. आप को अपने हर विषय के भिन्न भिन्न पेपरों की पढ़ाई किस क्लास रूम में होती है इसकी जानकारी पहले से ही रखनी होगी अन्यथा क्लास स्टार्ट हो जाने के बाद अगर आप यह जानने की कोशिश करते हैं, तो आप क्लास में या तो लेट पहुंचेंगे या फिर अपना क्लास मिस कर देंगे. इसके साथ ही साथ पार्क, कैंटीन, लाइब्रेरी आदि की जानकारी भी अपने सीनियर या फिर कॉलेज स्टाफ की मदद से हासिल करें. एकेडमिक कार्य के अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए ऑफिस कहाँ है ? इसे किस स्टाफ के जरिये कराया जा सकता है? इसकी भी पूरी जानकरी रखें.

2. अपने ड्रेस कोड पर हमेशा ध्यान दें


बहुत सारे छात्र अपने स्कूल के दिनों से ही कॉलेज में सुन्दर और स्मार्ट दिखने की इच्छा से अपने मन पसंद ड्रेस पहनकर जाने का सपना देखते हैं. हाँ यह बात तो बिलकुल सही है कि कॉलेज में जाने पर वर्दी या यों कहिये स्कूल यूनिफ़ॉर्म से तो छुटकारा मिल जाता है लेकिन कॉलेज में भी आपको एक ड्रेस कोड मेंटेन करना चाहिए ताकि आपकी पुरे कॉलेज में एक संयत सुशील, नैतिक और सामजिक छात्र की छवि बने. सुन्दर और स्मार्ट दिखना आज के समय की मांग है लेकिन इसके साथ साथ हमें अपने ड्रेस कोड को कुछ इस तरह निर्धारित करना चाहिए कि हम उसमें स्मार्ट दिखने के साथ साथ कम्फर्टेबल भी महसूस कर सकें.

कॉलेज हार्टथ्रॉस के लिए-अपने आप को अच्छे तरीके से तैयार करें. सेविंग करें और ट्रेंड के अनुसार पर्सनाल्टी के अनुरूप ऐसा कम्फर्टेबल ड्रेस पहने जिसमें आप आत्मविश्वास से भरपूर दिखें.

कैंपस क्वींस के लिए- वस्तुतः लड़कियों के लिए जब कपड़े चुनने की बात आती है तो कुछ समय के लिए यह बहुत मुश्किल सा लगता है. लेकिन आपको अपने आलमीरा में से ही चुनाव करना है इसलिए शांति मन से आपको  सुन्दर, सभ्य, आकर्षक और स्मार्ट दिखाने वाले किसी भी ऐसे ड्रेस का चयन करें जिसमें आप कम्फर्टेबल  फिल करती हैं. इसके लिए आप कुर्ती या  फिर सिंपल टी शर्ट और जींस पैंट का ऑप्शन चुन सकती हैं. जब तक कोई पार्टी या इस तरह का कोई आयोजन न हो तब तक बहुत भड़कीले और चमकदार ट्रेंडिंग ड्रेस नहीं पहने. 

3. अपने मित्र बनाइये

जीवन में मित्रता कि कोई मिशाल नहीं होती है. मित्रता एक ऐसी चीज है जी सही मायने में अगर किसी को प्राप्त हो गयी तो जिंदगी का सफर बड़ी आसानी से पार हो जाता है. यानी सच्चे दोस्त या मित्र हमारे प्रोग्रेस के लिए बहुत जरुरी हैं. मिशाल के तौर पर आप दोस्ती की सही परिभाषा को बौलीवुड की फिल्म दिल चाहता है, रॉकऑन या 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के जरिये बड़ी आसानी से समझ सकते हैं. अक्सर कॉलेज के प्रारंभिक दिनों की दोस्ती आजीवन बनी रहती है. अतः अपने विचारधारा से मिलते जुलते छात्रों से जान पहचान बनाते हुए अगर आपको लगे कि इसके साथ दोस्ती करना हर परिस्थिति में लाभदायक ही होगा तभी दोस्ती करें. अन्यथा कभी कभी गलत लागों से दोस्ती करना जीवन में बहुत भारी पड़ता है. सिर्फ टाईमपास या इंटरटेनमेंट के लिए दोस्ती कभी नहीं करें.आप ऐसे छात्रों से दोस्ती करें जो आपको आगे बढ़ने में मदद करे, हमेशा आपको कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करे. यदि  सौभाग्य से आपको ऐसा मित्र मिल जाता  हैं तो जीवन में आगे भी इस रिश्ते को बरक़रार रखने की कोशिश करें.

4.  अपने कॉलेज के सोशल ग्रुप और क्लब के विषय में  जानकरी हासिल कीजये

आजकल कॉलेज में सिर्फ एकेडमिक शिक्षा ही नहीं दी जाती. यहाँ से ही हम जीवन में कामयाबी के नयाब तरीके सीखते हैं. अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर अपनी अन्य छिपी प्रतिभावों का विकास छात्रों एवं फैकल्टी के माध्यम से करते हैं. लेकिन इन सभी चीजों का विकास कैसे होगा ? इसे जानने के लिए आपको अपने कॉलेज के एकेडमिक क्लब के अतिरिक्त उसके सोशल ग्रुप से जुड़कर कुछ करने का प्रयास करना होगा तभी आपका चतुर्दिक विकास संभव हो पायेगा. इससे आप विभिन्न सामाजिक समूहों और क्लबों का हिस्सा बनने के साथ ही महाविद्यालय के प्रतिभाशाली लोगों के साथ बातचीत कर सकेंगे तथा आप कॉलेज के बाहर भी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ बात करने में सक्षम होंगे. इससे आपको अपने नेटवर्क को विकसित करने में मदद मिलेगी.

5. अटेंडेंस का हमेशा ख्याल रखें

प्रायः सभी विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में आजकल फाइनल एग्जाम में बैठने के लिए कम से कम 75 प्रतिशत अटेंडेंस जरुरी कर दिया गया है. अगर आपकी अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम होगा तो आप उस वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं और इस तरह आपका एक साल बर्बाद हो जायेगा. अतः बहुत जरुरी होने पर ही कॉलेज से छुट्टी लें अन्यथा वर्ष के अंत में परीक्षा के दौरान आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही अगर आप हमेशा कॉलेज में उपस्थित रहेंगे तो आप अपना सिलेबस तथा अन्य कार्य समय पर बिना किसी के हेल्प के आसानी से समय रहते ही कर पायेंगे . इससे आपकी एक कर्मठ, अनुसाशनप्रिय और समय का सदुपयोग करने वाले छात्र के रूप में आपकी छवि बनेगी.

6. अपनी पॉकेट मनी अर्न करने की कोशिश करें

कॉलेज में एडमिशन लेने के उपरांत पढ़ाई के साथ साथ अपनी रूचि तथा योग्यता के अनुसार कुछ ऐसे काम कीजिये जिससे आपके महीने की पॉकेट मनी आ जाय. चूँकि पहले आप स्कूल में थे और आप पूरी तरह अपने माता पिता या अभिभावकों के ऊपर आश्रित थें.

लेकिन अब आप कॉलेज में हैं और आपकी आवश्यक्ताएं और इच्छाएं दोनों पहले से अलग है. अब आप हर एक छोटी चीज के लिए माता पिता को परेशान नहीं कर सकते हैं. अतः बेहतर है कि आप अपना पॉकेट मनी अर्न करने की कोशिश कर माता-पिता के बोझ को भी हल्का करें. ऐसा करने से आपको अर्निंग के साथ साथ एक्सपीरियंस भी होगा जो आगे चलकर आपके करियर में बहुत काम देगा.

7. अपने प्रोफेसर्स को जाने

स्कूल से अचानक कॉलेज आने पर जो सबसे बड़ा अंतर देखने को मिलता है वह यह है कि स्कूलों में शिक्षक आप पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते थें एवं आपकी एक एक कमियां तथा खूबियाँ बताते हुए आपकी मदद करते थें. लेकिन कॉलेज में ऐसा कुछ भी नहीं होगा. आप को अब अपनी मदद खुद करनी है तथा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपको खुद अपने प्रोफेसर के पास जाकर उसकी पहल करनी होगी. ध्यान रखिये असल जिन्दगी में प्रोफेसर्स का रोल बौलीवुड में दिखाई जाने वाली फिल्मों में प्रोफेसर्स के कॉमेडी रोल से अलग होता है. वे आपके मेंटर होते हैं, आपको सही दिशा बताते हैं लेकिन इसके लिए पहल आपको करनी होगी. अतः अपने प्रोफेसर से जान पहचान बढ़ाएं और जरुरत पड़ने पर उनकी मदद लें.

8. अपने सारे डॉक्यूमेंट इकट्ठा कर लें

कॉलेज में एडमिशन लेने के समय फी जमा करने के बाद बहुत सारे डॉक्यूमेंट रिलेटेड वर्क होते हैं. लाइब्रेरी कार्ड से लेकर आपके आइडेंटिटी कार्ड सभी आपके लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं. इनमें से आप किसी को भी मिस कर जाते हैं तो आगे चलकर वह आपके लिए बहुत बड़ी मुश्किल का कारण बन सकता है. इसलिए समय रहते ही सबसे पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट रिलेटेड कार्यों को पूरा करें तथा उनकी प्रतियाँ अपने पास रखें.  

9.  सीनियर्स के साथ अच्छा सम्बन्ध रखें

आपको यह जानकर हैरत होगी कि सीनियर्स के साथ जूनियर का ताल मेल बैठाने तथा दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ कर अपने नए एकेडमिक करियर की शुरुआत करें.इस बात को ध्यान में रखकर रैगिंग की परम्परा की शुरुआत कॉलेजों में की गयी थी, जिसमें छोटे मोटे हंसी मजाक और उपहास जैसी घटनाओं से हास्य का माहौल बनाकर छात्र एक दूसरे के समीप आते और एक अच्छे सीनियर या मित्र बनते थे. लेकिन आगे चलकर कुछ छात्रों द्वारा इस परम्परा का गलत इस्तेमाल करते हुए छात्रों के स्वाभिमान को इस कदर ठेस पहुंचाई गयी कि बहुत सारे छात्र आत्महत्या करने को विवश हो गए. फलतः इस परम्परा पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया. लेकिन आज भी आपको अपने सीनियर को जानने तथा उनके साथ अपने अच्छे सम्बन्ध बनाये रखने की आवश्यक्ता है. चूँकि सीनियर्स आपसे पहले आये होते हैं, कॉलेज और स्टडी से जुड़े अच्छे बुरे हर चीज का अनुभव उनके पास होता है. अतः हर मामले में वो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे. 

10. कैम्पस में सस्ते दामों पर फोटोकॉपी करने वाली दुकान तलाशिए

कॉलेज के शुरूआती दिनों में आपको अपने सिलेबस को पूरा करने के लिए बहुत सारे नोट्स फोटोकॉपी कराने की आवश्यक्ता होती है. कभी कभी तो पाठ्यपुस्तकों के दाम अधिक होने पर लाइब्रेरी से बुक लेकर उसके जरुरी चैप्टर्स का भी फोटोकॉपी कराना पड़ता है. अतः ऐसी स्थिति में अगर आप किसी सस्ते फोटोकॉपी करने वाली दुकान की तलाश नहीं करते हैं तो आपके पॉकेट मनी का अधिकांश हिस्सा फोटो कॉपी कराने में ही खत्म हो जायेगा.

11. कॉलेज के सहायक स्टाफ के विषय में भी पूरी जानकारी रखें

कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर्स और अध्यापक के अतिरिक्त ऐसे कई लोग हैं जिनकी मदद से आप अपने कॉलेज लाइफ को बड़ी आसानी जीते हैं. हाँ जब आप अपने क्लास रूम में जाते हैं आपको अपना क्लास हमेशा साफ-सुथरा,नीट एंड क्लीन मिलता है. आपने कभी सोंचा है कि अगर कोई  आपके क्लास रूम की सफाई न करे तो कैसी स्थिति रहेगी ? इसी तरह लाइब्रेरी में आप जब जाइए आपको हर किताब अपने ड्रावर में ही मिलती है, यह कौन करता है ? लाइब्रेरी का स्टाफ. अतः सहयोगी स्टाफ के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करें. कॉलेज सिर्फ किताबी ज्ञान के लिए ही जरुरी नहीं है बल्कि जीवन में व्यवहारिकता की शिक्षा भी यहीं से ली जानी चाहिए. अतः अपने कॉलेज के सहयोगी कर्मचारियों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करें तथा आवश्यक्ता पड़ने पर उनकी मदद कर अपने नैतिकता का परिचय दें.

12. कैम्पस के सस्ते कैंटीन एवं रिलैक्स होने के लिए किसी शांत स्थल की पहचान करें

जीवन में तीन चीजें बहुत जरुरी है, रोटी कपड़ा और मकान. भोजन के बिना तो जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. कॉलेज में एडमिशन के बाद शुरूआती कुछ दिनों में नास्ता या भोजन समय पर नहीं मिलने की समस्या रहती है. चूँकि इस दौरान एक निर्धारित बजट में ही पूरा महीना चलाना होता है,इसलिए खाने पर भी बहुत सोच समझकर खर्च करना पड़ता है.अतः कैम्पस में किसी ऐसे कैफे या कैंटीन की तलाश करें जहाँ पर सुबह का नाश्ता जैसे चाय, ब्रेड, मैगी, पोहा आदि आसानी से सस्ते दामों पर मिल सके और आप बिना समय और पैसा बर्बाद किये इसे लेकर संतुष्टि महसूस कर सकें.

इसके अतिरिक्त कैम्पस के ऐसे जगहों की जानकारी भी रखिये जहाँ बोर होते समय या फिर जब कभी आप बहुत तनाव में हो, तो वहां जाकर कुछ देर बैठकर राहत महसूस कर सकें. थोड़ी देर के लिए आपका मन वहां लग जाए. आप सबकुछ भूलाकर एक दम शांतचित हो जाएं. इससे आपको राहत मिलेगी और आप अन्य कार्य को पुनः उसी उत्साह के साथ शुरू कर पाएंगे.

अतः कॉलेज जीवन के शुरूआती दौर में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए एक अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्णिम करियर की शुरुआत की इच्छा रखने वाले छात्र अगर ऊपर दिए गए इन 12 टिप्स पर ध्यान देते हैं तो अवश्य ही उनका कॉलेज लाइफ बहुत आसान तथा यादगार होगा.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News