अगर आप विभिन्न सरकारी बिभागों में सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं तो यह खबर आपके लिए है.जी हाँ इस समय विभिन्न विभागों में क्लर्क के लिए 800+ जॉब्स आपके आवेदन के इन्तजार में हैं. बैंक, गुजरात एसएसएसबी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर, आर्मी तथा रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में निकले इन क्लर्क के विभिन्न वेकेंसी के लिए आवेदन कर अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने की और अपना कदम बढ़ा सकते हैं. इन विभागों में आप क्लर्क/स्टेनो/असिस्टेंट/टेक्नीशियन सहित अन्य पदों के लिए निकली रिक्तियों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
कहने की जरुरत नहीं कि सरकारी नौकरी के अंतर्गत विभिन्न विभागों में वेकेंसी का निकलना तो सामान्य सी बात है लेकिन इतने प्रमुख संगठनों में क्लर्क ग्रेड के 800+ जॉब्स का निकलना एक ऐसा बेहतर अवसर है जो हमेशा नहीं मिलती है.
अगर आप बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए भी ढेरो अवसर है जैसे सतारा जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड, (डीसीसीबी) सतारा ने क्लर्क के 246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसके लिए आप 06 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही विभिन्न कोर्ट और यूनिवर्सिटी में भी क्लर्क के पदों के लिए अधिसूचना घोषित किया गया है.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, इन पदों के लिए 10 वीं/10+2 वीं/स्नातक पास उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते हैं. क्लर्क के साथ ही स्टेनो/ अनुसंधान सहायक/ अपरेंटिस/ सुपरवाइजर आदि पदों के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है जिनके लिए शीघ्र ही आप आवेदन कर सकते हैं.
क्लर्क के 800+ पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
हि. प्र. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि. में निकले अपरेंटिस क्लर्क के 113 पद
महाराष्ट्र में निकली ढेरों बैंक नौकरियां, 246 क्लर्क पदों के लिए करें आवेदन,sataradccb.com
राजस्थान विश्वविद्यालय में विभिन्न 169 पदों के लिए निकली वेकेंसी, 3 फरवरी तक करें आवेदन
गुजरात एसएसएसबी में निकली क्लर्क सहित अन्य 127 पदों पर वेकेंसी, ग्रेजुएट के लिए मौका
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जालंधर में क्लर्क एवं स्टेनोग्राफर के 49 पदों के लिए वेकेंसी
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में क्लर्क के 10 पदों के लिए mphc.gov.in पर करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में अनुसंधान सहायक और क्लर्क के 3 पदों पर भर्ती
एनआइईपीएमडी ने 03 क्लर्क एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में क्लर्क के 10 पदों के लिए mphc.gov.in पर करें आवेदन
उस्मानिया विश्वविद्यालय में क्लर्क, तकनीशियन और अन्य 11 पदों के लिए निकली वेकेंसी
भारतीय सेना, सिग्नल रिकॉर्ड्स जबलपुर भर्ती, क्लर्क के 5 पदों हेतु indianarmy.nic.in पर करें आवेदन
असम राइफल्स में Recruitment Rally: क्लर्क, सहायक, धोबी, टेलर, नाई, मेकेनिक, 10वीं/12वीं पास योग्यता
आईसीएफ भारतीय रेल चेन्नई में निकली क्लर्क सहित अन्य 10 पदों के लिए वेकेंसी
सैनिक स्कूल कुंजपुरा में क्लर्क व चालक पदों के लिए निकली वेकेंसी
ललित कला अकादमी ने सुपरवाइजर के 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation