IAF AFCAT Admit Card 2020: वैसे उम्मीदवार जो IAF AFCAT Admit Card 2020 का बेसब्री से इंतजार है, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड IAF के वेबसाइट से कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना ने IAF AFCAT Admit Card 2020 अपने आधिकारिक वेबसाइट यानी www.afcat.cdac.in पर अपलोड दिया है.
उल्लेखनीय है कि AFCAT 2020 का आयोजन 22 फरवरी (शनिवार) और 23 फरवरी (रविवार) 2020 को किया जाना है. उम्मीदवार जिन्होने AFCAT 2020 के लिए आवेदन किया है उनके इंतजार की घड़ी आज ख़त्म हो गयी है.
AFCAT एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड
AFCAT 01/20 परीक्षा 09: 45 से 11:45 पूर्वाह्न और 2:15 अपराह्न से 04:15 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को क्रमशः सुबह 8 बजे और 12:30 बजे रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग समय के बाद किसी भी परिस्थिति में, उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए सभी उम्मीदवारों को समय पर AFCAT 2020 के लिए निर्धारित केंद्र पर पहुंचनें की सलाह दी जाती है.
AFCAT 2020 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें एएफसीएटी और EKT दोनों के लिए केवल अंग्रेजी में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट में 300 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. परीक्षण की अवधि 2 घंटे है.
हर सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.
AFCAT एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले उम्मीदवार AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर जाएं.
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए "डाउनलोड एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
- अपना यूज़रनेम और पासवर्ड प्रविष्ट करें.
- AFCAT 01/2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
उम्मीदवार अपने पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे और वेबसाइट www.careerindianairforce.cdc.in पर भी उपलब्ध होंगे. यदि किसी उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल आईडी में प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया है या अपना प्रवेश पत्र उल्लिखित वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो उसे C-DAC, पुणे में AFCAT क्वेरी सेल से पूछताछ करना आवश्यक है. (फोन नंबर: 020-25503105 या 020-25503106). ई-मेल afcatcell@cdac.in पर अपनी क्वेरी भेज सकते हैं.
IAF AFCAT Admit card 2020 को आधार कार्ड, एक अन्य वैध फोटो पहचान और दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो के साथ ही ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड की गई फोटो के साथ ले जाना चाहिए.
IAF द्वारा AFCAT का आयोजन जनवरी 2021 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के तहत फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं / एनसीसी विशेष प्रविष्टि के लिए किया जा रहा है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation