एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड(AIATSL) ने सिक्यूरिटी एजेंट के 27 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती हेतु 6 फरवरी 2017(कोलकाता) एवं 11 फरवरी(गुवाहाटी) में आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
कोलकाता में आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार की तिथि- 06 फरवरी 2017
गुवाहाटी में आयोजित किये जाने वाले साक्षात्कार की तिथि- 11 फरवरी 2017
कोलकाता में आयोजित लिखित परीक्षा की तिथि- 07 फरवरी 2017
गुवाहाटी में आयोजित लिखित परीक्षा की तिथि- 12 फरवरी 2017
रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या- 27 पद
पद का नाम- सिक्यूरिटी एजेंट
शैक्षणिक योग्यता:
(क) उम्मीदवार के पास वैध बेसिक AVSEC या स्क्रीनर सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
(ख) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होने के साथ साथ हिंदी और अंग्रेजी के साथ साथ क्षेत्रिय भाषा बोलने का ज्ञान होना आवश्यक है.
पूर्व सैनिकों के लिए- वैसे उम्मीदवार जो स्नातक हों उनके लिए आर्म्ड फोर्सेज में 15 वर्षों तक सेवा करने का अनुभव होना आवश्यक है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
अधिकतम आयु- 28 वर्ष
ऊँचाई
श्रेणी | पुरुष(सेमी. में) | महिला (सेमी में) |
सामान्य | 170 | 157 |
एससी/ओबीसी | 165 | 155 |
एसटी,गोरखा, नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स एवं हिल एरिया के उम्मिद्वओं के लिए | 162.5 | 150 |
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार एवं शारीरिक सहनशक्ति टेस्ट (पीईटी)में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. पीईटी में 100 मीटर दौड़ 16 मिनट या 1000 मीटर 4.5 मिनट में पूरा करना शामिल है. महिला उम्मीदवारों के लिए 100 मित्र दौड़ के लिए निर्धारित समय सीमा में 6 सेकंड की छुट है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा का स्थान:
कोलकाता: खेल के मैदान, आवासीय परिसर, नये क्वाटर्स, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, 1 नं, हवाई अड्डे गेट (वीआईपी रोड), दमदम, कोलकाता 700 052
गुवाहाटी: श्याम्भुमी हाई स्कूल वीआईपी चौक वीआईपी ओवर ब्रिज, गुवाहाटी एयरपोर्ट रोड (वीआईपी रोड), गुवाहाटी-781015.
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों सहित साक्षात्कार एवं परीक्षा में निर्धारित तिथि एवं स्थान पर शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation