ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), भोपाल ने फील्ड वर्कर, फील्ड अटेंडेंट और लैब तकनीशियन के 7 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 8, 9 व 10 अगस्त 2017 को साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• फील्ड वर्कर के लिए साक्षात्कार की तिथि - 08 अगस्त 2017
• लैब तकनीशियन के लिए साक्षात्कार की तिथि- 09 अगस्त 2017
• फील्ड अटेंडेंट के लिए साक्षात्कार की तिथि - 10 अगस्त 2017
एम्स भोपाल में पदों का विवरण:
• फील्ड वर्कर (पोषण) - 3 पद
• लैब तकनीशियन - 1 पद
• फील्ड अटेंडेंट - 3 पद
फील्ड वर्कर, फील्ड अटेंडेंट और लैब तकनीशियन के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव मानदंड:
• फील्ड वर्कर (पोषण) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आहारशास्त्र/ गृह विज्ञान/ अप्लाइड पोषण / खाद्य और पोषण में स्नातकोत्तर की डिग्री हो और समुदाय सर्वेक्षण करने में अनुभव होना चाहिए.
• लैब तकनीशियन - विज्ञान विषय सहित 12 वीं पास और 2 वर्षीय डिप्लोमा, BSC डिग्री को 3 साल का अनुभव माना जाएगा.
• फील्ड अटेंडेंट - 10 वीं पास / हाई स्कूल / मैट्रिक / समतुल्य; सामुदायिक सर्वेक्षण करने में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
एम्स, भोपाल में फील्ड वर्कर, फील्ड अटेंडेंट और लैब तकनीशियन के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, द्वितीय तल, मेडिकल कॉलेज भवन, एम्स भोपाल के पते पर अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथियों और समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
35000+ क्लर्क, MTS, कॉन्स्टेबल, स्टेनोग्राफर, नर्स एवं अन्य ग्रुप-सी की वेकेंसी, मौका निकल न जाए
केरल TET 2017 नोटिफिकेशन; 17 जुलाई तक करें अप्लाई
10 वीं पास के लिए टॉप 10 जॉब्स; 20000+ रिक्तियां- कांस्टेबल, ASI,फॉरेस्ट गार्ड,असिस्टेंट तथा अन्य
RRI भर्ती 2017, अनुसंधान सहायक के 10 पदों के लिए 7 अगस्त तक करें अप्लाई
CSIR NBRI में साइंटिस्ट पदों पर निकली है वेकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन
ONGC असम में मेडिकल ऑफिसर की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
7000+असिस्टेंट टीचर जॉब्स: अगर टीचिंग में करियर बनाना है तो 15 जुलाई तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation