एअरलाइन अलाइड सर्विसेस लिमिटेड ने क्रू कंट्रोलर, ट्रेनी पायलट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 21 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 दिसंबर 2018
वॉक-इन-इंटरव्यू- क्रू कंट्रोलर के लिए 11 एवं 18 दिसंबर 2018 को एवं असिस्टेंट क्रू कंट्रोलर के लिए 12 एवं 19 दिसंबर 2018 को.
133600+ सरकारी नौकरियों के लिए दिसंबर और जनवरी में हो रहे हैं आवेदन, 10वीं से पीजी तक के लिए मौका
रिक्ति विवरण:
क्रू कंट्रोलर- 11 पद
असिस्टेंट क्रू कंट्रोलर- 6 पद
कमांडर/सीनियर ट्रेनी पायलट
सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर- 1 पद
ट्रेनी पायलट एटीआर-72-600- 10 पद
इंस्ट्रक्टर टेक्निकल- 1 पद
एजीएम सीएमएस- 1 पद
एजीएम रेवेन्यू मैनेजमेंट- 1 पद
सीनियर मैनेजर-प्राइसिंग & बिजनेस एनालिस्ट- 1 पद
क्रू कंट्रोलर- 11 पद
असिस्टेंट क्रू कंट्रोलर- 6 पद
स्टेशन मैनेजर- 8 पद
मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग- 1 पद
ऑफिसर पसेंजर सेल्स- 1 पद
ऑफिसर पर्सनल- 2 पद
ऑफिसर लीगल- 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
क्रू कंट्रोलर/असिस्टेंट क्रू कंट्रोलर/स्टेशन मैनेजर/मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट.
कमांडर/सीनियर ट्रेनी पायलट/ट्रेनी पायलट एटीआर-72-600/क्रू कंट्रोलर/असिस्टेंट क्रू कंट्रोलर- एयर इंडिया वेबसाइट पर विज्ञापन का संदर्भ लें.
सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर- सीएआर में निर्धारित एवं डीजीसीए द्वारा संशोधित अनुभव एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता.
इंस्ट्रक्टर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन.
एजीएम सीएमएस- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स.
एजीएम रेवेन्यू मैनेजमेंट- एमबीए.
सीनियर मैनेजर- प्राइसिंग & बिजनेस एनालिस्ट- सेल्स & मार्केटिंग/ट्रेवल & टूरिज्म में एमबीए/पीजीडीएम.
ऑफिसर पसेंजर सेल्स/ऑफिसर पर्सनल- प्रासंगिक डिसिप्लिन में एमबीए.
ऑफिसर लीगल- बैचलर्स ऑफ लॉ.
आयु सीमा:
क्रू कंट्रोलर/असिस्टेंट क्रू कंट्रोलर/एजीएम सीएमएस/एजीएम रेवेन्यू मैनेजमेंट/सीनियर मैनेजर मैनेजर- प्राइसिंग एंड बिजनेस एनालिस्ट- 45 वर्ष
सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर- 70 वर्ष
इंस्ट्रक्टर टेक्निकल- 50 वर्ष
स्टेशन मैनेजर/मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग/ऑफिसर पर्सनल/ऑफिसर लीगल- 40 वर्ष
ऑफिसर पसेंजर सेल्स- 35 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावजों के साथ अपना आवेदन अलायन्स एयर पर्सनल डिपार्टमेंट, अलायन्स भवन डोमेस्टिक टर्मिनल-1, आईजीआई एअरपोर्ट, नई दिल्ली के पते पर 21 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले भेज कर निर्धारित तिथि एवं समय पर एएएसएल में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation