एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIATSL) ने कस्टमर एजेंट, सीनियर रैंप सर्विस एजेंट, रैंप सर्विस एजेंट, यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर एवं हैंडीमैन/हैंडी वीमेन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 3, 4 एवं 5 अगस्त 2018 को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू:
- कस्टमर एजेंट- 3 अगस्त 2018 (शुक्रवार), पूर्वाहन 9 बजे से अपराहन 1 बजे तक
- हैंडमैन/हैंडी वीमेन- 4 अगस्त 2018 (शनिवार), पूर्वाहन 9 बजे से अपराहन 1 बजे तक
- सीनियर रैंप सर्विस एजेंट, रैंप सर्विस एजेंट, यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर- 5 अगस्त 2018 (रविवार), पूर्वाहन 9 बजे से अपराहन 1 बजे तक
पदों का विवरण:
- कस्टमर एजेंट- 51 पद
- सीनियर रैंप सर्विस एजेंट- 2 पद
- रैंप सर्विस एजेंट- 5 पद
- यूटिलिटी एजेंट-कम रैंप ड्राईवर- 5 पद
- हैंडीमैन/हैंडी वीमेन- 26 पद
शैक्षणिक योग्यता:
कस्टमर एजेंट- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ एअरपोर्ट पर पैसेंजर हैंडलिंग में एक वर्ष का अनुभव.
यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर- 10वीं पास होने के साथ वैलिड HMV ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है.
हैंडीमैन/हैंडीवीमेन- 10वीं पास होना आवश्यक.
आयु सीमा:
कस्टमर एजेंट/रैंप सर्विस एजेंट/यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर/हैंडीमैन/हैंडीवीमेन- 28 वर्ष
सीनियर रैंप सर्विस एजेंट- 30 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, रिटेन टेस्ट/लिटरेसी टेस्ट/ट्रेड टेस्ट एवं प्री एम्प्लॉयमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क:
500 रुपया (एक्स-सर्विसमैन/एससी/एसटी उम्मीदवारों को शुल्क अदायगी से छूट)
आवेदन कैसे करें:
- पदों पर भर्ती हेतु इंडोर स्टेडियम, AAI, इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल के पास, ओल्ड एअरपोर्ट, विशाखापत्तनम, पिन-530009 के पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा.
- वॉक-इन-इंटरव्यू में अपने साथ भरा हुआ आवेदन पत्र लाना है.
- आवश्यक योग्यता को प्रमाणित करने वाले सभी दस्तावेज साथ लाने हैं.
- 500 रूपया का आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के फॉर्म में एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के पक्ष में मुम्बई को देय, जो नॉन-रिफंडेबल होंगे अपने साथ लाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation