अलगप्पा विश्वविद्यालय ने डीएसटी–पर्स कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोजेक्ट फेलो के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 04 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
प्रोजेक्टफेलो
•मैथेमैटिक्स -2 पद
•फिजिक्स -2 पद
•इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री-2 पद
•बायोटेक्नोलॉजी-2 पद
•कंप्यूटर एप्लीकेशन-2 पद
•ओशनोग्राफी एंड कोस्टलएरिया स्टडीज-2 पद
•बायो इन्फॉर्मेटिक्स-2 पद
•एनीमल हेल्थ एंड मैनेजमेंट-2 पद
•बायोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड बायोसेंसर्स-2 पद
•कंप्यूटर साइंस-1 पद
•एनर्जीसाइंस-1 पद
•माइक्रोबायोलॉजी-1 पद
•बोटनी -2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
प्रोजेक्टफेलो : अभ्यर्थियों ने संबंधित/प्रासंगिक विषय में स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया हो.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र 04 अगस्त 2017 तक ‘विभागाध्यक्ष, संबंधित विभाग, अलगप्पाविश्वविद्यालय, करैकुडी’ को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation