आचार्य एन जी रंगा कृषि विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों के लिए टीचिंग एसोसिएट के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 7 जुलाई 2017
ANGRAU में पदों का विवरण:
• टीचिंग एसोसिएट -10 पद
टीचिंग एसोसिएट के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
टीचिंग एसोसिएट: उम्मीदवार के पास फूड एंड पोषण / संसाधन प्रबंधन और उपभोक्ता विज्ञान / परिवार संसाधन प्रबंधन / मानव विकास और परिवार अध्ययन / बाल विकास / परिधान और वस्त्र / फैशन प्रौद्योगिकी / गृह विज्ञान विस्तार और संचार प्रबंधन / विस्तार शिक्षा में मास्टर डिग्री हो और वे बुनियादी कंप्यूटर एप्लीकेशन्स में अवश्य कुशल हों.
टीचिंग एसोसिएट के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
ANGRAU में टीचिंग एसोसिएट के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उमीदवार 7 जुलाई 2017 को '' होम साइंस कॉलेज, चिन्मय बालनिवास, एसवीएन कॉलनी, गुंटूर '' के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
ANGRAU भर्ती 2017 की विस्तृत सूचना यहां देखें
सशस्त्र सीमा बल में कॉन्स्टेबल के 355 पदों पर निकली वेकेंसी, मैट्रिक पास करें आवेदन
14000+ बैंक जॉब्स: IBPS भर्ती 2017, अधिकारी और कार्यालय सहायक के पदों के लिए 1 अगस्त तक करें अप्लाई
SSC ने निकाली स्टेनोग्राफर के पदों की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
शिक्षा विभाग में 12000 भर्ती; एकेडमिक काउंसलर, लाइब्रेरी असिस्टेंट एवं प्रोग्राम असिस्टेंट पद
7000+असिस्टेंट टीचर जॉब्स: अगर टीचिंग में करियर बनाना है तो 15 जुलाई तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation