सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नया साल का दूसरा महिना यानी फरवरी माह बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है. अटेंडेंट, ट्रेनी, ड्राईवर, ऑफिसर समेत कई रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं जिनके आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर निर्धारित की गयी है. वैसे उम्मीदवार जो नौकरी की तलाश में बेशब्री से हैं उनके लिए 1000 से भी ज्यादा रिक्त पदों के रूप में फरवरी माह सौगात लेकर आया है. अब बस बिना देरी किये दिए गये तिथि के अन्दर अपना आवेदन जमा करें.
उम्मीदवार जो दसवीं पास है एवं नौकरी की तलाश में हैं वे अगर आज थोडा जल्द बाजी में आवेदन कर सकें तो वे अपने जीवन में एक सुनहरा अवसर को प्राप्त कर सकते हैं. वैसे कई उम्मीदवारों ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में निकली 1040 से भी ज्यादा अधिसूचित पदों के लिए पूर्व में ही आवेदन कर दिया होगा. परन्तु वैसे उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन नही किया है वे आज के आज ही आवेदन कर दें क्योंकि आज ही यानी 9 फरवरी 2017 आवेदन का आखिरी दिन है. यह इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पदों की संख्या बहुत अधिक है.
अब अगर हम नौकरी का अवसर देने वाले संगठन की बात करें तो आईओसीएल पश्चिमी क्षेत्र (महाराष्ट्र,गुजरात, मध्य प्रदेश एवं गोवा) ने अप्रेंटिस के 110 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार के लिए अभी आवेदन करने के लिए 2 दिन का समय बचा है. इसलिए जो उम्मीदवार आईओसीएल द्वारा अधिसूचित पदों के लिए इच्छुक हैं वे शीघ्र आवेदन करें.
वहीँ दूसरी तरफ गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को समबन्धित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है. पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक को क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.
वैसे उम्मीदवार जो डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करना चाहते है उनके लिए अच्छा मौका है क्योंकि ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड(बेसिल) ने 113 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भषाओं के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 01 मार्च 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
जहाँ तक डाटा एंट्री ऑपरेटर (अंग्रेजी) के लिए पात्रता मानदंड की बात है तो इस पद के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ ही कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. या 12 वीं पास के साथ ही कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग की गति होनी चाहिए. वहीँ डाटा एंट्री ऑपरेटर(अंग्रेजी) के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिनके पास स्नातक या 12 वीं पास होने की डिग्री के साथ ही कंप्यूटर पर यूनिकोड में 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग की क्षमता है.
इस प्रकार अन्य कई पद है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों से समबन्धित विस्तृत जानकारी जैसे पदों की संख्या, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क जैसी जानकारी नीचे दिए लिंक से प्राप्त की जा सकती है.
अंतिम दिन: 10वीं पास के लिए 1040 पदों पर भर्ती मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में शीघ्र करें आवेदन
आईओसीएल पश्चिमी क्षेत्र में अप्रेंटिस के 110 पदों के लिए iocl.com पर करें आवेदन
आईओसीएल में निकली है 68 टेक्नीकल अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 12 फ़रवरी
IOCL ने अप्रेंटिस के 95 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
आईओसीएल में निकली इंस्पेक्टर सहित अन्य 24 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
आईओसीएल दक्षिणी क्षेत्र में अप्रेंटिस के 89 पदों के लिए iocl.com पर करें आवेदन
डिप्लोमा पास के लिए भेल में मौका, टेक्निकल अपरेंटिस के 94 पदों के लिए करें आवेदन
गेल इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों के लिए करें आवेदन
म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में परीक्षण एवं लाईन परिचारक के 150 पदों के लिए करें आवेदन
एयर इंडिया चार्टर लिमिटेड में निकली कॉकपिट ऑफिसर सहित अन्य 55 पदों पर वेकेंसी
ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड में चालक एवं अन्य 32 पदों के लिए करें आवेदन
एमईसीएल में गेट के माध्यम से कार्यकारी प्रशिक्षु के 33 पदों के लिए mecl.gov.in पर करें आवेदन
भारतीय जहाजरानी निगम में विद्युत अधिकारी के पदों के लिए shipindia.com पर करें आवेदन
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली 10 टेक्निकल ऑफिसर व अन्य पदों की वेकेंसी
ईसीआईएल में तकनीकी अधिकारी व अन्य 8 पदों के लिए ecil.co.in पर करें आवेदन
ITI लिमिटेड में 11 पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
बेसिल में निकली 113 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन becil.com
AIATSL ने सिक्यूरिटी एजेंट के 27 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation