अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपका गाँव की और झुकाव है..तो कितना अच्छा होता अगर आपको गाँव में ही मनपसंद सरकारी नौकरी भी मिल जाती....हैं ना..तो फिर आप तैयार हो जाइए क्योंकि विभिन्न संगठनों द्वारा हाल में घोषित आठ प्रमुख सरकारी नौकरियां आपके इस सपने को पूरा करने वाली है.
जी हाँ, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा, डाक विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा घोषित इन जॉब्स के साथ आप सरकारी नौकरी को गाँव में करने का सपना पूरा कर सकते हैं.
आप जानते हैं कि भारत जिसे गांवों का देश कहा जाता है वहां ग्रामीण परिवेश में कार्य करना गर्व की बात है. इससे आपको गांवों से जुड़ने का मौका मिलेगा और आप गांवों के विकास की दिशा में अपना योगदान भी दे सकते हैं. तो फिर देर किस बात कि आज ही आप इन पदों के लिए आवेदन कर गाँव में सरकारी नौकरी के सपने को साकार करें.
डाक विभाग, असम सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के 467 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढाने का घोषणा किया है. इन पदों के लिए अब उम्मीदवार 29 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2017 निर्धारित थी.

डाक विभाग (असम सर्किल) में ग्रामीण डाक सेवक के 467 पदों पर वेकेंसी, अंतिम तिथि 29 जुलाई तक बढ़ी
छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग मंत्रालय रायपुर के तहत संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, छत्तीसगढ़, रायपुर के अधीन ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के 348 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 24 जुलाई, 2017 को रात 11.59 बजे तक निर्धारित फॉर्म में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CGVYAPAM भर्ती 2017, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के 348 पदों के लिए निकली वेकेंसी
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा ने जूनियर इंजीनियर के 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 10 जुलाई 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा भर्ती 2017, जूनियर इंजीनियर के 400 पदों के लिए निकली वेकेंसी
चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल ऑफिस, भुवनेश्वर ने MTS के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 जुलाई 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
डाक विभाग (ओडिशा सर्किल) में 307 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की नौकरियां: 10वीं पास 27 जुलाई के पहले करें आवेदन
समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के समाहरणालय, कैमर (भभुआ) ने आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 27 जुलाई 2017 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
बिहार में आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के 1003 पदों के लिए करें आवेदन
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत ग्रामीण कल्याण केंद्र ने नर्सरी टीचर, नर्सरी अटेंडेंट और जिम ट्रेनर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ग्रामीण कल्याण केंद्र ने किया नर्सरी शिक्षक, अटेंडेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय, जनपद पंचायत कवर्धा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के तहत वित्त वर्ष 2017 – 18 के लिए ग्राम रोज़गार सहायकों के 102 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
छत्तीसगढ़ में निकले ग्राम रोज़गार सहायकों के 102 पद, 12 वीं पास करें अप्लाई
DGP, शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई, 2017 को शाम 5 बजे तक निर्धारित फॉर्म में अपने आवेदन भेज सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1073 पदों के लिए 21 जुलाई तक करें अप्लाई