सरकारी नौकरी की आकांक्षा रखने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए कई विभागों व संगठनों वेकेंसियां निकली हैं जिनके लिए आवेदन जुलाई 2017 के माह में ही समाप्त होने वाले हैं.
समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के समाहरणालय, कैमर (भभुआ) ने आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 27 जुलाई 2017 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. सेविका के पदों के लिए मैट्रक अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली कैंट, आलोक भारती स्कूल, दिल्ली, ओडिशा लोक सेवा आयोग, झारखण्ड लोक सेवा आयोग, सर्व शिक्षा अभियान, एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी, ग्रामीण कल्याण केंद्र, OMTES भुवनेश्वर व अन्य संगठनों ने नर्सरी टीचर, PGT, TGT, व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने स्टाफ नर्स के रिक्त 6562 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

1000+ आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका जॉब्स के लिए आवेदन के लिए दो दिन बाकी
सरकारी टीचर के 1000 रिक्तियां: दिल्ली कैंट, ग्रुप 'B' टीचर, हेड मास्टर, नर्सरी टीचर TGT, PGT व अन्य
वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने स्टाफ नर्स के रिक्त 6562 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
महिला और बाल विकास मंत्रालय में सलाहकार एवं प्रोजेक्ट एसोसिएट के 6 पदों के लिए करे अप्लाई
एम्स ऋषिकेश में आवश्यकता है 315 स्टाफ नर्स, हॉस्पिटल अटेंडेंट पदों के लिए, करें आवेदन
---
लोकप्रिय सरकारी नौकिरियां
1000 भर्तियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, रक्षा मंत्रालय, SSB में और आर्मी रैली
14100 बैंक जॉब्स: SBI, IBPS तथा अन्य बैंकों में ऑफिसर, असिस्टेंट और क्लर्क के लिए आवेदन आमंत्रित
रेलवे में निकली ये वेकेंसियां: रेल कोच फैक्टरी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, व अन्य जोन की नौकरियां
10वीं सरकारी नौकरियां; करें इन टॉप 2300 जॉब्स के लिए आवेदन
SSC कर रहा है 5696 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन अप्लाई
2600 ग्रुप ‘D’ जॉब्स: मनरेगा, स्वीपर,चौकीदार,सॅनिटेशन वर्कर,मोटर ड्राईवर सहित अन्य पद
डिप्लोमा/ITI पास के लिए 1500 जॉब्स: रेलवे, SSC व अन्य में ट्रेनी, अप्रेंटिस की वेकेंसी