वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने स्टाफ नर्स के रिक्त 6562 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2017
रिक्ति विवरण
• स्टाफ नर्स ग्रेड II: 6562 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
सामान्य नर्सिंग मिडवाइफ़री (जीएनएम) में डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक (बीएससी) नर्सिंग.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2017 तक अधिकारिक वेबसाइट http://www.wbhrb.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
---
जुलाई 2017 के हॉट जॉब्स - 38000 रिक्तियां
- बैंकों में 14000+ असिस्टेंट एवं ऑफिसर पदों की है वेकेंसी
- दिल्ली में 1000+ नौकरियां: LDC, लाइब्रेरियन, फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर समेत विभिन्न पद
- पुलिस सब-इंस्पेक्टर की 3019 वेकेंसी
- 6500+ वेकेंसी: महिलाएं इस बड़े अवसर से ना चुकें
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 4931 पदों के ऑनलाइन अप्लीकेशन
- 4688 नौकरियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली
- इंडियन आर्मी में 320 ट्रेड्समैन मेट एवं फायरमैन की भर्ती
- आईटी मंत्रालय के तहत 340 टेक्निकल असिस्टेंट एवं साइंटिफिक असिस्टेंट की वेकेंसी
- रेलवे में 574 अपरेंटिस (कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिंस) पद
- ITBP में 303 जल-वाहक, कुक, सफाई कर्मचारी, माली, मोची, नाई की भर्ती
- रक्षा मंत्रालय में फायरमैन सहित अन्य 142 पद
- ICSIL में नर्सिंग अर्दली, स्वीपर और सॅनिटेशन वर्कर के 861 पद
- झारखण्ड में हेड मास्टर की 650+ वेकेंसी
- KPCL में असिस्टेंट इंजीनियर सहित अन्य 486 पदों पर वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation