महिलाओं के लिए बिहार सरकार बड़ा अवसर दे रही है. जी हाँ आपको बता दें की समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के समाहरणालय, कैमर (भभुआ) ने आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 27 जुलाई 2017 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
•आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 12 जुलाई 2017
•आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2017 को शाम 5 बजे तक
पदों का विवरण:
पद का नाम:
- सेविका (नए स्वीकृत पदों की संख्या)- 390
- सहायिका (नए स्वीकृत पदों की संख्या)- 390
- सेविका (पूर्व से अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्ति की संख्या)- 81
- सहायिका (पूर्व से अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्ति की संख्या)- 110
- सेविका (मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्ति की संख्या)- 30
- सहायिका (मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्ति की संख्या)- शून्य
- सेविका (कुल आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्ति की संख्या)- 501
- सहायिका (कुल आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्ति की संख्या)- 502
- (परियोजना के अनुसार पदों की संख्या के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक देखें)
- बिहार सम्बंधित सभी कर्रेंट अफेयर्स पढ़ें और सफल बनें
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
सेविका: मैट्रिक अथवा समकक्ष
सहायिका: कम से कम आठवीं कक्षा पास की हो.
आयु सीमा:
18 वर्ष से 40 वर्ष तक
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 27 जुलाई 2017 को शाम 5 बजे तक अधिसूचना में उल्लिखित पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन एवं अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
रेलवे में निकली ये वेकेंसियां: रेल कोच फैक्टरी, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, व अन्य जोन की नौकरियां
डिप्लोमा/ITI पास के लिए 1500 जॉब्स: रेलवे, SSC व अन्य में ट्रेनी, अप्रेंटिस की वेकेंसी
10वीं सरकारी नौकरियां; करें इन टॉप 2300 जॉब्स के लिए आवेदन
1000 भर्तियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, रक्षा मंत्रालय, SSB में और आर्मी रैली
14100 बैंक जॉब्स: SBI, IBPS तथा अन्य बैंकों में ऑफिसर, असिस्टेंट और क्लर्क के लिए आवेदन आमंत्रित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation