यूपीएससी ने विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2017, जो कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अंतर्गत असिस्टेंट कमाण्डेंट (एग्ज़ीक्यूटिव) पदों की 7 रिक्तियों के लिए 5 मार्च 2017 को आयोजित होने वाली है, के लिए विभागीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये रिक्तियां वास्तव में अंतर विभागीय उम्मीदवारों के लिए ही हैं. उचित माध्यम द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2016 है.
उम्मीदवार सीआईएसएफ के अधिकारी के रूप में होना चाहिए और गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित पात्रता शर्तों को पूरा करना चाहिए. उम्मीदवार द्वारा संब. इंस्पेक्टर (जीडी)/ इंस्पेक्टर (जीडी) के रैंक में 4 वर्षों की सेवा की होनी चाहिए जिसमें मूल प्रशिक्षण की अवधि भी शामिल है। उम्मीदवार का सेवा का साफ रिकॉर्ड होना चाहिए और वह 35 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए. यूपीएससी विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2017 में पात्र होने के लिए उम्मीदवार द्वारा न्यूनतम शारीरिक और मेडीकल मानकों को पूर्ण किया होना चाहिए.
उम्मीदवार जो असिस्टेंट कमाण्डेंट (एग्ज़ीक्यूटिव) पद के लिए आवेदन कर रहे हैं वे यूपीएससी सीआईएसएफआई विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2017 में प्रदर्शन के आधार पर चयन किए जायेंगे, जो कि 5 मार्च 2017 को आयोजित होने वाली है और उसके पश्चात साक्षात्कार/व्यक्तिगत परीक्षण होगा.
इच्छुक योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट कमाण्डेंट (एग्ज़ीक्यूटिव) पद पर भर्ती के लिए यूपीएससी विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2017 में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रारूप में करें और उन्हें आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2016 को या पहले ‘डायरेक्टर जनरल, सेन्ट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स, 13, सीजीओ काम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली पर भेजें.
अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर जांच कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation