आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(ऐपीपीएससी) ने ऐपीपीएससी एइइ परीक्षा 2016 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग के अधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों के लिए ऐपीपीएससी एइइ लिखित परीक्षा 2016 06 नवंबर को आयोजित कर रही है. उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड जारी किया है.
केवल उन्ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी की गई ही जो 17 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. कुल 748 पदों के लिए उक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है.
उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा के पैटर्न और योजना से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है. उक्त परीक्षा के कुल तीन पत्रों का समावेश होगा और वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी. सभी प्रश्न स्नातक स्तर का होगा और परीक्षा कुल 450 अंक की होगी जिसमें प्रत्येक परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation