आर्मी पब्लिक स्कूल यूपी भर्ती 2022: आर्मी पब्लिक स्कूल फैजाबाद कैंट, यूपी, पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, एक्टिविटी टीचर, म्यूजिक टीचर, हेड क्लर्क, यूडीसी / अकाउंट्स क्लर्क, एलडीसी, पैरामेडिक्स, लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना भरा हुआ आवेदन अंतिम तिथि यानी 07 जून 2022 तक या इससे पहले जमा कर सकते हैं. जो लोग इस पद के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करेंगे, उन्हें साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाएगा.
आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक और अन्य पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 07 जून 2022
इंटरव्यू तिथियां - 20 जून 2022 से 23 जून 2022 तक.
आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक और अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड:
पद का नाम | योग्यता |
PGTs -इंग्लिश, फिजिक्स & जियोग्राफी (एडहोक) | पोस्ट ग्रेजुएशन (उस विषय के साथ जिसमें नियुक्ति मांगी गई है), के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ बीएड. |
एक्टिविटी टीचर- आर्ट & क्राफ्ट-TGT (कॉन्ट्रैक्चुअल) | सीबीएसई संबद्धता उपनियम 2018 परिशिष्ट VII के अनुसार अनुभव और ज्ञान होने के साथ अच्छा कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए. |
म्यूजिक टीचर- PRT (कॉन्ट्रैक्चुअल) | सीबीएसई संबद्धता उपनियम 2018 परिशिष्ट VII के अनुसार अनुभव और ज्ञान होने के साथ अच्छा कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए. |
पारामेडिक्स (कॉन्ट्रैक्चुअल) | 12वीं पास होने के साथ डिप्लोमा एवं नर्सिंग फील्ड में लगभग 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. |
लैब अटेंडेंट (कॉन्ट्रैक्चुअल) | साइंस से 12वीं पास के साथ कंप्यूटर का ज्ञान. |
आयु सीमा:
नए उम्मीदवार - (कोई अनुभव नहीं) 40 वर्ष से कम.
अनुभवी उम्मीदवार - 57 वर्ष से कम (भूतपूर्व सैनिक सहित)
Army Public School UP Notification Download
Army Public School UP Teacher Application Form Download
Army Public School UP Non Teaching Application Form Download
आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार स्कूल की वेबसाइट apsfaizabad.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं और सभी प्रशंसापत्र (अकादमिक और अनुभव) की एक फोटोकॉपी और 100 / - (अप्रतिदेय) के पक्ष में एक डिमांड ड्राफ्ट के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल, फैजाबाद के पते पर जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation