देश के विख्यात भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर में 168 क्लर्क, टेक्नीशियन व ट्रेनी पदों के लिए आवेदन का अंतिम दिन कल है.
भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर, न्यूक्लिअर रिसाइकिल बोर्ड ने विभिन्न कार्यों में अस्थायी आधार पर स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी, टेकनीशियन एवं अपर डिवीज़न क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 13 दिसम्बर 2016 को या पहले केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन संख्या - 01/2016 (आर-आई)
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 13 दिसम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण -
पदों के नाम -
।. स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी
1. प्लांट ऑपरेटर - 20 पद
2. अटेंडेंट ऑपरेटर(कैमिकल प्लांट) - 7 पद
3. लैबोरट्री असिस्टेंट (कैमिकल प्लांट) - 5 पद
4. फिटर - 2 पद
5. मैकेनिस्ट - 1 पद
6. मेंटेनेंस मैकेनिक (कैमिकल प्लांट) - 19 पद
7. वेल्डर (जीएमएडव्ल्यू एवं जीटीएडब्ल्यू) - 8 पद
8. टर्नर - 2 पद
9. ए/सी मैकेनिक - 4 पद
10. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (कैमिकल प्लांट) - 6 पद
11. इलैक्ट्रीशियन - 39 पद
12. इलेक्ट्रोनिक मैंकेनिक - 9 पद
13. मैकेनिक ऑटोमोबाइल (एडवांसड डीज़ल इंजन) - 2 पद
14. मैकेनिक - भारी वाहनों के सुधार एवं रखरखाव - 2 पद
15. मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 4 पद
16. मैसन - 14 पद
17. पेंटर - 5 पद
18. प्लंबर - 3 पद
19. कार्पेन्टर - 5 पद
।।. टेकनीशियन/सी (ब्वायलर ऑपरेटर) - 1 पद
।।। अपर डिवीज़न क्लर्क - 10 पद
योग्यता मानदंड को देखने के लिए नीचे विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
आयु सीमा -
•स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी - 18-22 वर्ष के मध्य
•टेकनीशियन/सी (ब्वायलर ऑपरेटर) - 18-25 वर्ष के मध्य
•अपर डिवीज़न क्लर्क - 18-27 वर्ष
आवेदन कैसे करें -
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.barcrecruit.gov.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसम्बर 2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation